Zoology Quiz Online Test : नर्सिंग पीरक्षा के लिए उपयोगी प्रश्न

दोस्तों हमने सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए विशेष कर नर्सिंग परीक्षाओ के लिए Zoology 1000 Question Answer के Zoology Quiz Online Test तैयार किये है। जिनको हमने 50-50 प्रश्नो के 20 अलग-अलग भागो में विभाजित किया है। जिसमे से Question No-151 से लेकर Question No-200 तक के प्रश्न और उत्तर आपको Zoology 1000 Question Answer #part – 04 की इस पोस्ट में मिलेंगे। और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद, इस पोस्ट के अंत में आपको इन प्रश्नो को हल करने के लिए एक Zoology Quiz भी मिलेंगा। जिसे आप जरूर हल करे और इस क्विज में आपको कितने नंबर मिले है हमें कमेंट्स कर के जरूर बताइये।

देश के लाखो विधार्थी प्रति वर्ष कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करते है। जिनमे जूलॉजी से जुड़े प्रश्न और उत्तर भी शामिल होते है। विशेष कर नर्सिंग एग्जाम (Nursing Exam) जैसे – NEET, PNST, ANM, GNM, BSc Nursing, MSc Nursing, आदि की तैयारी करते है। सभी तरह के नर्सिंग एग्जाम में 20-30 या 50 अंको तक के Question Answer परीक्षा में आते है। ऐसे में आप सभी नर्सिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रो के लिए हमने महत्वपूर्ण Zoology 1000 Question Answer आपके लिए आये है। जो आपको जूलॉजी से जुड़े प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। Zoology Question In Hindi आपको निचे दिया गया है।

Zoology Quiz Online Test

Question 151. ब्लेक डेथ सम्बंधित है ?

  • प्लेग
  • कैंसर
  • तपेदिक
  • खसरा

Answer – प्लेग

Question 152. निम्न में से कौन सा किट ब्यूबोनिक प्लेग का वाहक है ?

  • जिनोप्साइला
  • साइमेक्स
  • पेडिकुलस
  • फ्लेबोटोमस

Answer – जिनोप्साइला

Question153. बीमारी के बाद शरीर में पैदा होने वाली प्रतिरक्षण क्षमता कहलाती है ?

  • सक्रिय प्रतिरक्षण
  • निष्क्रिय प्रतिरक्षण
  • (a) व (b) दोनों
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – सक्रिय प्रतिरक्षण

Question 154. मनुष्य में हाथी पाँव (फाइलेरिएसिस) किसके कारण उत्पन्न होता है ?

  • एनसायक्लोस्टोमा ड्यूडेनेल्स
  • ऐस्कैरिस लुम्ब्रीक्वाइडस
  • ड्रैकंकुलस मेडीमेन्सिस
  • वुचिरेरिया बैंक्रोफ्टी

Answer – वुचिरेरिया बैंक्रोफ्टी

Question 155. एलर्जी का एक रूप है ?

  • दमा
  • पीली आँखे
  • टायफॉइड
  • मम्पस

Answer – दमा

Question 156. टिटेनस रोग किसके द्वारा होता है ?

  • विषाणु
  • जीवाणु
  • कवक
  • मायकोप्लाज्मा

Answer – जीवाणु

Question 157. बी सी जी (BCG) का प्रयोग किसे रोकने में होता है ?

  • काली खाँसी को
  • कैंसर को
  • टी बी को
  • मधुमेह को

Answer – टी बी को

Question 158. निम्लिखित में से किस रोग को ‘शाही रोग’ (Royal Disease) कहते है ?

  • हिमोफिलिया
  • कैंसर
  • मधुमेह
  • रक्ताल्पता

Answer – हिमोफिलिया

Question 159. निम्न में कौन सा विषाणु जनित रोग है ?

  • हैजा
  • टिटेनस
  • रेबीज
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – रेबीज

Question 160. डी पी टी (DPT) का प्रयोग किसे रोकने में होता है ?

  • ट्यूबरक्युलोसिस को
  • डिफ्थीरिया को
  • पोलियो को
  • प्रोटोजोआ को

Answer – डिफ्थीरिया को।

Zoology 1000 Question Answer Part – 04

Question 161. सबसे पुराना प्रागैतिहासिक मानव जीवाश्म था ?

  • रामापिथेकस
  • ऑस्ट्रेलोपिथेकस
  • होमो हैबिलिस
  • होमो इरेक्टस

Answer – रामापिथेकस

Question 162. जीवन की उतपत्ति के समय निम्न में से कौन सी गैस पृथ्वी के वातावरण में अनुपस्थित थी ?

  • ऑक्सीजन
  • हाइड्रोजन
  • अमोनिया
  • मीथेन

Answer – ऑक्सीजन

Question 163. जीवन की उत्पत्ति कहाँ हुई ?

  • पर्वतो में
  • जल में
  • भूमि में
  • वायु में

Answer – जल में

Question 164. जीवन का आधार है ?

  • नुक्लिक अम्ल
  • वसा अम्ल
  • प्रोटीन
  • नूक्लिओप्रोटीन

Answer – न्यूक्लिक अम्ल

Question 165. ‘द ओरिजिन ऑफ़ लाइफ’ पुस्तक लिखी गई है ?

  • मिलर द्वारा
  • ओपेरिन द्वारा
  • डी व्रिज द्वारा
  • चार्ल्स डार्विन द्वारा

Answer – ओपेरिन द्वारा

Question 166. TMV का अनुवांशिक पदार्थ है ?

  • एक स्ट्रैन्ड वाला डी एन ए
  • आर एन ए
  • दोहरे स्ट्रेण्ड वाला डी एन ए
  • प्रोटीन

Answer – दोहरे स्ट्रेण्ड वाला डी एन ए

Question 167. प्रीऑन बना होता है ?

  • सिर्फ लिपिड का
  • सिर्फ प्रोटीन का
  • सिर्फ न्यूक्लिक अम्ल का
  • इन सभी का

Answer – सिर्फ प्रोटीन का

Question 168. उत्परिवर्तन मुख्यतः उत्तरदायी होते है ?

  • जीवों की स्थिरता के लिए
  • जीवो की विभिन्नता के लिए
  • जनसँख्या दर में वृद्धि के लिए
  • आनुवंशिकता सततता नियमन के लिए

Answer – जीवों की विभिन्नता के लिए

Question 169. कौन से चार तत्व जीव तंत्र के सभी भागो के 99% (प्रतिशत) अंश में पाये जाते है ?

  • H ,O ,C ,N
  • C ,H ,O ,S
  • C ,H ,O ,P
  • C ,N ,O ,P

Answer – H ,O ,C ,N

Question 170. मनुष्य का वह पूर्वज जो सबसे पहले दो पैरों पर खड़ा होकर चला –

  • ऑस्ट्रेलोपिथेक्स
  • क्रो -मैगनॉन मानव
  • जावा कपि मानव
  • पेकिंग मानव

Answer – ऑस्ट्रेलोपिथेकस

related post –

Zoology Quiz For NEET/PNST/ANM/BSc Nursing Exam

Question 171. कॉकरोच से आने वाली तीव्र दुर्गन्ध का कारण है ?

  • फैलिक ग्रंथि का स्त्रावण
  • कोलेटीरियल ग्रंथि का स्त्रावण
  • फीरोमोन का स्त्रावण
  • क्योकि यह गंदी नालियों में रहता है

Answer – कोलेटेरियल ग्रंथि का स्त्रावण

Question 172. जापान में किसे मोती उधोग का जनक कहा जाता है ?

  • वॉन मोल
  • हेकल
  • कोकीची मिकीमोटो
  • कैटु

Answer – कैटु

Question 173. शशक में डायफ्राम ढकता है ?

  • आमाशय को
  • वृषणों को
  • हृदय को
  • फेफड़ो को

Answer – वृषणों को

Question 174. स्तनियों में ग्रीवा कशेरूकाओं की संख्या होती है ?

  • 5
  • 7
  • 11
  • 6

Answer – 5

Question 175. काउपर ग्रंथि किसमे पायी जाती हैं ?

  • कॉकरोच में
  • खरगोश में
  • केचुँए में
  • मेढ़क में

Answer – मेंढक में

Question 176. प्रीन ग्रंथि किसमे पायी जाती है ?

  • रेप्टीलिया में
  • पक्षियों में
  • स्तनियों में
  • मछलियों में

Answer – रेप्टीलिया में

Question 177. छिपकलियों के अध्ययन को क्या कहते है ?

  • हरपेटोलोजी
  • सोरोलोजी
  • आफियोलोजी
  • सिरोलोजी

Answer – आफियोलोजी

Question 178. कॉकरोच के उत्सर्जी अंग है ?

  • मैल्पीघियन नलिका
  • नेफ्रीडिया
  • मैल्पीघियन कणिका
  • ज्वाला कोशिकाएँ

Answer – मैल्पीघियन कणिका

Question 179. सिसटेमा नैच्युरी नामक पुस्तक के लेखक है ?

  • लैमार्क
  • अरस्तु
  • हेकल
  • लीनियस

Answer – अरस्तु

Question 180. टीनिया में उत्सर्जन के लिए कौन -सी संरचनाएँ होती है ?

  • सोलेनोसाइट्स
  • क्लोम
  • नेफ्रीडिया
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – नेफ्रीडिया

PNST Question Answer Zoology Hindi

Question 181. चिनोपोडियम के तेल का उपयोग किस रोग में करते है ?

  • ऐस्कैरिएसिस
  • मलेरिया
  • फाइलेंरिएसिस
  • टाइफॉइड

Answer – ऐस्कैरिएसिस

Question 182. वर्गीकरण का जनक कौन माना जाता है ?

  • डार्विन
  • लैमार्क
  • कैरोलस लीनियस
  • बैन्थर व हुकर

Answer – लैमार्क

Question 183. जंतु जगत तथा प्राणी जगत के बीच की संयोजी कड़ी है ?

  • अमीबा
  • ट्रिपेनोसोमा
  • युग्लीना
  • एण्टअमीबा

Answer – युग्लीना

Question 184. जन्तु विज्ञान के जनक कौन है ?

  • कैरोलस लीनियस
  • अरस्तु
  • थियोफ्रेस्टस
  • लैजारो स्पेलैनजानी

Answer – कैरोलस लीनियस

Question 185. क्लोरोमोगन कोशिकाओं का कार्य है ?

  • पाचन
  • उत्सर्जन
  • श्वसन
  • भोज्य पदार्थों का संचय करना

Answer – उत्सर्जन

Question 186. केचुँए में कौन-से खण्ड में हृदय होता है ?

  • 8th, 12th, 13th खण्ड
  • 10th, 12th, 13th खण्ड
  • 7th, 9th, 12th, 13th खण्ड
  • 15th, 16th, 17th,18th खण्ड

Answer – 7th, 9th, 12th, 13th खण्ड

Question187. केचुएँ की क्लोरोगोगन कोशिकाएँ समरूप होती है ?

  • वृक्क
  • यकृत
  • त्वचा
  • आहारनाल

Answer – वृक्क

Question 188. केचुएँ में पोरफाइरीन वर्णक का कार्य है ?

  • रुधिर में O2 का संवहन
  • त्वचा में भोजन निर्माण
  • शरीर की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा
  • उत्सर्जन में सहायक

Answer – त्वचा में भोजनं निर्माण

Question 189. केचुएँ में हीमोग्लोबिन पाया जाता है ?

  • RBC में
  • रुधिर प्लाज्मा में
  • प्रगुही तरल में
  • जीव द्रव्य में

Answer – जीव द्रव्य में

Question 190. केचुएँ में नर जनन छिद्र उपस्थित होते है ?

  • 17th खण्ड में
  • 14th खण्ड में
  • 18th खण्ड में
  • 19th खण्ड में

Answer – 18th खण्ड में

जूलॉजी के 1000 महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर

Question 191. अमीबा की संकुचनशील रिक्तिका का कार्य है ?

  • उत्सर्जन
  • जल नियंत्रण
  • जनन
  • पोषण

Answer – जल नियंत्रण

Question 192. ‘अन्ध आशय’ शरीर रचना पायी जाती है।

  • एनिलिडा तथा कॉर्डेटा में
  • एस्केलमिन्थीज में
  • आर्थोपोडा में
  • सीलेन्ट्रेटा में

Answer – एस्केलमेन्थीज में

Question 193. ‘वीनस की फूलो की टोकरी’ किसका उदाहरण है ?

  • साइकन
  • यूपलैक्टेला
  • यूसपॉन्जिया
  • ल्यूकोसोलीनिया

Answer – यूपलैक्टेला

Question 194. कॉलर कोशिकाएँ पायी जाती है ?

  • स्पंजों में
  • हाइड्रा में
  • सेंड कृमि में
  • तारा मछली में

Answer – सेंड कृमि में

Question 195. दंशकोशिका हैं, एक –

  • अंग
  • कोशिका
  • कोशिका का समूह
  • तारा मछली

Answer – अंग

Question 196. लड़ाई का पुर्तगाली जहाज कहलाता है ?

  • फाइसेलिया
  • पैनाट्युला
  • ओबेलिया
  • कोरल

Answer – कोरल

Question 197. हिप्नोटॉक्सिन का निर्माण किसके द्वारा होता है ?

  • स्पंजों द्वारा
  • नहाने के स्पंज द्वारा
  • दंश कोशिका द्वारा
  • ल्यूकोसोलीनिया द्वारा

Answer – स्पंजों द्वारा

Question 198. ज्वाला कोशिकाएँ पायी जाती है ?

  • पोरिफेरा में
  • सीलेन्ट्रेटा में
  • प्लेटीहेल्मिन्थीज में
  • एसकेल्मिन्थीज

Answer – पोरिफेरा में

Question 199. मार्सूपिएलिया का उदाहरण है ?

  • मेक्रोपस
  • हाथी
  • घोड़ा
  • खरगोश

Answer – घोड़ा

Question 200. मूत्राशय अनुपस्थित होता है ?

  • छिपकलियों में
  • सर्पों में
  • क्रोकोडाइल्स में
  • इन सभी में

Answer – क्रोकोडाइल्स में

Zoology 1000 Question Answer Part – 04 (zoology quiz online test)

31
Created on By SYES

Zoology Quiz 04

Zoology 1000 Question Answer part - 04 (Question no. 151 - 200)

1 / 50

Question 151. ब्लेक डेथ सम्बंधित है ?

2 / 50

Question 152. निम्न में से कौन सा किट ब्यूबोनिक प्लेग का वाहक है ?

3 / 50

Question 153. बीमारी के बाद शरीर में पैदा होने वाली प्रतिरक्षण क्षमता कहलाती है ?

4 / 50

Question 154. मनुष्य में हाथी पाँव (फाइलेरिएसिस) किसके कारण उत्पन्न होता है ?

5 / 50

Question 155. एलर्जी का एक रूप है ?

6 / 50

Question 156. टिटेनस रोग किसके द्वारा होता है ?

7 / 50

Question 157. बी सी जी (BCG) का प्रयोग किसे रोकने में होता है ?

8 / 50

Question 158. निम्लिखित में से किस रोग को 'शाही रोग' (Royal Disease) कहते है ?

9 / 50

Question 159. निम्न में कौन सा विषाणु जनित रोग है ?

10 / 50

Question 160. डी पी टी (DPT) का प्रयोग किसे रोकने में होता है ?

11 / 50

Question 161. सबसे पुराना प्रागैतिहासिक मानव जीवाश्म था ?

12 / 50

Question 162. जीवन की उतपत्ति के समय निम्न में से कौन सी गैस पृथ्वी के वातावरण में अनुपस्थित थी ?

13 / 50

Question 163. जीवन की उत्पत्ति कहाँ हुई ?

14 / 50

Question 164. जीवन का आधार है ?

15 / 50

Question 165. 'द ओरिजिन ऑफ़ लाइफ' पुस्तक लिखी गई है ?

16 / 50

Question 166. TMV का अनुवांशिक पदार्थ है ?

17 / 50

Question 167. प्रीऑन बना होता है ?

18 / 50

Question 168. उत्परिवर्तन मुख्यतः उत्तरदायी होते है ?

19 / 50

Question 169. कौन से चार तत्व जीव तंत्र के सभी भागो के 99% (प्रतिशत) अंश में पाये जाते है ?

20 / 50

Question 170. मनुष्य का वह पूर्वज जो सबसे पहले दो पैरों पर खड़ा होकर चला -

21 / 50

Question 171. कॉकरोच से आने वाली तीव्र दुर्गन्ध का कारण है ?

22 / 50

Question 172. जापान में किसे मोती उधोग का जनक कहा जाता है ?

23 / 50

Question 173. शशक में डायफ्राम ढकता है ?

24 / 50

Question 174. स्तनियों में ग्रीवा कशेरूकाओं की संख्या होती है ?

25 / 50

Question 175. काउपर ग्रंथि किसमे पायी जाती हैं ?

26 / 50

Question 176. प्रीन ग्रंथि किसमे पायी जाती है ?

27 / 50

Question 177. छिपकलियों के अध्ययन को क्या कहते है ?

28 / 50

Question 178. कॉकरोच के उत्सर्जी अंग है ?

29 / 50

Question 179. सिसटेमा नैच्युरी नामक पुस्तक के लेखक है ?

30 / 50

Question 180. टीनिया में उत्सर्जन के लिए कौन -सी संरचनाएँ होती है ?

31 / 50

Question 181. चिनोपोडियम के तेल का उपयोग किस रोग में करते है ?

32 / 50

Question 182. वर्गीकरण का जनक कौन माना जाता है ?

33 / 50

Question 183. जंतु जगत तथा प्राणी जगत के बीच की संयोजी कड़ी है ?

34 / 50

Question 184. जन्तु विज्ञान के जनक कौन है ?

35 / 50

Question 185. क्लोरोमोगन कोशिकाओं का कार्य है ?

36 / 50

Question 186. केचुँए में कौन-से खण्ड में हृदय होता है ?

37 / 50

Question187. केचुएँ की क्लोरोगोगन कोशिकाएँ समरूप होती है ?

38 / 50

Question 188. केचुएँ में पोरफाइरीन वर्णक का कार्य है ?

39 / 50

Question 189. केचुएँ में हीमोग्लोबिन पाया जाता है ?

40 / 50

Question 190. केचुएँ में नर जनन छिद्र उपस्थित होते है ?

41 / 50

Question 191. अमीबा की संकुचनशील रिक्तिका का कार्य है ?

42 / 50

Question 192. 'अन्ध आशय' शरीर रचना पायी जाती है।

43 / 50

Question 193. 'वीनस की फूलो की टोकरी' किसका उदाहरण है ?

44 / 50

Question 194. कॉलर कोशिकाएँ पायी जाती है ?

45 / 50

Question 195. दंशकोशिका हैं, एक ?

46 / 50

Question 196. लड़ाई का पुर्तगाली जहाज कहलाता है ?

47 / 50

Question 197. हिप्नोटॉक्सिन का निर्माण किसके द्वारा होता है ?

48 / 50

Question 198. ज्वाला कोशिकाएँ पायी जाती है ?

49 / 50

Question 199. मार्सूपिएलिया का उदाहरण है ?

50 / 50

Question 200. मूत्राशय अनुपस्थित होता है ?

Your score is

The average score is 74%

0%

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Zoology 1000 Question Answer की सीरीज का यह Zoology Quiz Online Test आपको पसंद आया होंगा। इस Zoology Quiz में आपको कितने नंबर मिले है। हमें कमेंट्स कर के जरूर बताये और ऐसे ही आगे के प्रश्नो और अन्य विषयो की तैयारी के लिए हमारे ब्लॉग GKHindiQuiz.com की अन्य पोस्ट भी पढ़े –

5 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *