Zoology 1000 Question Answer Part – 01 जन्तु विज्ञान प्रश्न उत्तर
देश के लाखो विधार्थी प्रति वर्ष नर्सिंग एग्जाम जैसे – NEET, PNST, ANM, GNM, BSc Nursing, MSc Nursing, आदि की तैयारी करते है। सभी तरह के नर्सिंग एग्जाम में 20-30 या 50 अंको तक के Question Answer परीक्षा में आते है। ऐसे में आप सभी नर्सिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रो के लिए हमने महत्वपूर्ण Zoology 1000 Question Answer आपके लिए आये है। जो आपको जूलॉजी से जुड़े प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
दोस्तों इन Zoology 1000 Question Answer को हमने 50-50 प्रश्नो के 20 अलग अलग भागो में विभाजित किया है। जिसमे से Question No 01 से लेकर Question No 50 तक के प्रश्न और उत्तर आपको इस पोस्ट में मिलेंगे। और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद, इस पोस्ट के अंत में आपको इन प्रश्नो को हल करने के लिए एक Zoology Quiz भी मिलेंगा। जिसे आप जरूर हल करे और इस क्विज में आपको कितने नंबर मिले है हमें कमेंट्स कर के जरूर बताइये।
Related Post –
- ऊतक क्या है ? What is Tissue ऊतक कितने प्रकार के होते है।
- Endocrine Gland : हार्मोन्स क्या है ? कमी एवं अधिकता से होने वाले रोग।
Zoology 1000 Question Answer In Hindi
Question 1. प्राणियों के भोजन में ऊर्जा प्रदान करने वाला प्रमुख पदार्थ कौनसा है ?
- वसा
- प्रोटीन
- कार्बोहाइड्रेट
- खनिज
Answer – कार्बोहाइड्रेट
Question 2. कौनसे पोषक तत्व का स्वाद मीठा होता है ?
- प्रोटीन
- वसा
- खनिज
- कार्बोहाइड्रेट
Answer – कार्बोहाइड्रेट
Question 3. शरीर की वृद्धि एवं मरम्मत का कार्य कौन करता है ?
- कार्बोहाइड्रेट
- वसा
- प्रोटीन
- विटामिन
Answer – प्रोटीन
Question 4. प्रोटीन का मुख्य स्त्रोत है ?
- दालें
- दूध
- तेल
- घी
Answer – दालें
Question 5. किसके जल अपघटन से ग्लूकोज और फ्रक्टोज बनते है ?
- मोनोसैकेराइड्स
- डाइसैकेराइड्स
- पॉलिसैकेराइड्स
- इनमे से कोई नहीं
Answer – डाइसैकेराइड्स
Question 6. किसके जल अपघटन से ग्लिसरॉल एवं वसा अम्ल बनते है ?
- प्रोटीन
- वसाये
- कार्बोहाइड्रेट
- खनिज
Answer – वसाये
Question 7. वसा अम्लों का संश्लेषण कहा होता है ?
- प्रोटीन में
- मोनोसैकेराइड्स में
- कोशिका एवं माइटोकॉण्ड्रिया में
- इनमे से सभी
Answer – कोशिका एवं माइटोकॉण्ड्रिया में
Question 8. प्रोटीन का निर्माण किससे होता है ?
- एमिनो एसिड
- HCL
- कार्बोहाइड्रेट
- वसा
Answer – एमिनो एसिड
Question 9. हरे पादपों का मैग्नीशियम युक्त एक महत्वपूर्ण प्रोटीन कौन सा है ?
- मायोग्लोबिन प्रोटीन
- एमिनो एसिड
- HCL
- क्लोरोफिल
Answer – क्लोरोफिल
Question 10. प्रोटीन शब्द किसने दिया।
- फंक ने
- अरस्तु ने
- बर्जीलियस ने
- थियोफ्रेस्टस ने
Answer – बर्जिलियस ने
जूलॉजी के महत्पूर्ण प्रश्न और उत्तर
Question 11. कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के 1:2:1 अनुपात से मिलकर बने पदार्थ क्या कहलाते है ?
- कार्बोहाइड्रेट्स
- प्रोटीन
- वसा
- अम्ल
Answer – कार्बोहाइड्रेट
Question 12. बच्चो में प्रोटीन की कमी से कौनसा रोग हो जाता है ?
- मरास्मस
- घेंघा
- क्वाशिओरकर
- रतौंधी
Answer – क्वाशिओरकर
Question 13. आर्किडेक्टोमी शल्य चिकित्सा द्वारा निकाल दिया जाता है ?
- यकृत को
- वृक्क को
- अण्डाशय को
- वृषणों को
Answer – वृषणों को
Question 14. विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है ?
- स्कर्वी
- बेरी-बेरी
- रतौंधी
- तीनों
Answer – बेरी-बेरी
Question 15. विटामिन D का रासायनिक नाम है ?
- रेटिनॉल
- थाइमिन
- टोकोफेरॉल
- कैल्सिफेरॉल
Answer – कैल्सिफेरॉल
Question 16. वह कौनसा पोषण है जिसमे जीवधारी अपना भोजन खुद ही बनाते है ?
- स्वपोषी पोषण
- परपोषण पोषण
- विषम पोषण
- (b) व (c) दोनों
Answer -स्वपोषी पोषण
Question 17. किस विटामिन का प्रमुख कार्य रुधिर का थक्का जमने में मदद करता है ?
- विटामिन A
- विटामिन B
- विटामिन K
- विटामिन D
Answer – विटामिन K
Question 18. विटामिन A का मुख्य स्त्रोत कौन सा है ?
- दूध
- गाजर
- संतरा
- अण्डा
Answer – गाजर
Question 19. जल में घुलनशील विटामिन है ?
- B एवं C
- A एवं B
- A, D, E एवं K
- इनमे से कोई नहीं
Answer – B एवं C
Question 20. वसा में घुलनशील विटामिन है ?
- A, D, E एवं K
- विटामिन A
- विटामिन B
- विटामिन C
Answer -A, D, E एवं K
Related Post :
- विटामिन क्या होता है ? Vitamins के नाम, उपयोग, स्त्रोत, रोग एवं लक्षण।
- पोषण क्या है ? प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेड, खनिज लवण और विटामिन को समझाईए।
PNST Important Question Answer
Question 21. विटामिन की खोज किसने की ?
- फंक ने
- ड्रोयसि ने
- मुलर ने
- विलियम हार्वे
Answer – फंक ने।
Question 22. विटामिन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
- रॉबर्ट पियरी
- अलेक्जेंडर
- फंक
- विलियम हार्वे ने
Answer – फंक ने।
Question 23. विटामिन A की कमी से कौन – सा रोग होता है ?
- स्कर्वी
- रतौंधी
- पेलेग्रा
- बेरी -बेरी
Answer – रतौंधी
Question 24. जल में घुलनशील विटामिन होते है ?
- विटामिन A, B एवं C
- विटामिन B एवं C
- विटामिन C एवं D
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – विटामिन B एवं C
Question 25. थाइमिन (B1)की कमी से होता है
- वर्निक्स सिंड्रोम
- कोरसाकोफ्स सिंड्रोम्स
- ओस्टियोनेक्रोसिस
- टनल विजन
Answer – वर्निक्स सिंड्रोम।
Question 26. कौन बहुरूपता दर्शाता है ?
- फाइसेलिया
- दीमक
- ट्रिपेनोसोमा
- ये सभी
Answer – ये सभी
Question 27. विटामिन C का नाम क्या है ?
- निकोटिनिक अम्ल
- एस्कार्बिक अम्ल
- लाईपोइक अम्ल
- एस्पार्टिक अम्ल
Answer – एस्कार्बिक अम्ल
Question 28. कौन – सा विटामिन ऊष्मा से नष्ट हो जाता है ?
- विटामिन A
- विटामिन C
- विटामिन E
- विटामिन K
Answer – विटामिन C
Question 29. निम्न में से कौन -सा विटामिन जल में घुलने के साथ -साथ एन्टी ऑक्सीडेंट भी होता है ?
- विटामिन B1
- विटामिन A
- विटामिन D
- विटामिन C
Answer – विटामिन C
Question 30. निम्न में से किस विटामिन का निर्माण मानव यकृत में होता है ?
- विटामिन A
- विटामिन B
- विटामिन C
- विटामिन K
Answer – विटामिन A
Zoology Quiz In Hindi
Question 31. निम्न में से किसकी कमी से भूख में कमी, थकान, पेशियों की कमजोरी और मानसिक कमजोरी जैसे लक्षण पाए जाते है ?
- विटामिन – K
- विटामिन – C
- थायमीन
- राइबोफ्लेविन
Answer – थायमिन
Question 32. स्तनियों में रक्त का थक्का बनने के लिये आवश्यक है ?
- Ca++ और विटामिन E
- Ca ++ तथा विटामिन K
- Ca ++ तथा विटामिन A
- K+ तथा विटामिन K
Answer – K+ तथा विटामिन K
Question 33. कौन -सा सुमेलित नहीं है
- विटामिन K – बेरी – बेरी
- विटामिन C – स्कर्वी
- विटामिन A – जीरोप्थेल्मिया
- विटामिन D – रिकेट्स
Answer – विटामिन K – बेरी बेरी
Question 34. किस विटामिन की सहायता से बंध्यता होती है ?
- A
- B
- C
- E
Answer – E
Question 35. बच्चों में रिकेट्स तथा व्यस्को में आस्टियोमेलेसिया किसकी कमी से होता है ?
- विटामिन A
- विटामिन B
- विटामिन C
- विटामिन D
Answer – विटामिन D
Question 36. विटामिन A का अच्छा स्त्रोत है
- सेब
- गाजर
- शहद
- मूँगफली
Answer – गाजर
Question 37. वह विटामिन जो मनुष्य के मूत्र में उत्सर्जित होता हैं ?
- C
- K
- A
- D
Answer C .
Question 38. पैलेग्रा किसकी कमी के कारण होता है ?
- थायमिन
- एस्कॉर्बिक अम्ल
- नियासिन
- कैल्सीफेराल
Answer – नियासिन
Question 39. रोडोप्सीन का संश्लेषण किसकी सहायता से होता है ?
- विटामिन A
- विटामिन D
- विटामिन B6
- विटामिन B12
Answer – विटामिन A
Question 40. ‘बर्निंग फीट सिंड्रोम’ किसकी कमी से होता है ?
- विटामिन D
- विटामिन A
- विटामिन B3
- विटामिन B5
Answer – विटामिन B3
All Nursing Exam Quiz In Zoology
Question 41. नलिकाविहीन ग्रंथिया, जो अपने स्त्रावों को सीधे ही रुधिर में छोड़ता है, कहलाती है ?
- अन्तः स्त्रावी ग्रन्थियाँ
- बहिः स्त्रावी ग्रन्थियाँ
- होलोक्राइन ग्रन्थियाँ
- एपोक्राइन ग्रन्थियाँ
Answer -बहिः स्त्रावी ग्रन्थियाँ
Question 42. अधिकांश गर्भ निरोधक गोलियों में होते है ?
- FSH + LH
- एस्ट्रोजन +FSH
- एस्ट्रोजन + प्रोजेस्ट्रॉन
- प्रोजेस्ट्रॉन + LH
Answer – एस्ट्रोजन + प्रोजेस्ट्रॉन
Question 43. FSH हार्मोन उत्पन्न होता है ?
- थायरॉइड द्वारा
- पिट्यूटरी के पश्च पिण्ड द्वारा
- एड्रिनल द्वारा
- पिट्यूटरी के अग्र पिण्ड द्वारा
Answer -पिट्यूटरी के अग्र पिण्ड द्वारा
Question 44. अधिवृक्क ग्रंथि सम्बंधित होती है ?
- गुर्दे से
- मस्तिष्क से
- अग्नाशय से
- ग्रसिका से
Answer – गुर्दे से
Question 45. अग्नाशय से स्त्रावित होने वाले हार्मोन है ?
- इन्सुलिन एवं ग्लुकेगॉन
- एपिनेफ्रीन एवं नॉर एपिनेफ्रीन
- थायरॉक्सिन एवं मिलेनिन
- लैक्टोसिन एवं ऑक्सीटोसिन
Answer -इन्सुलिन एवं ग्लुकेगॉन
Question 46. वृद्धि हार्मोन उत्पन्न होता है ?
- पिट्यूटरी ग्रंथि द्वारा
- थायरॉइड ग्रंथि द्वारा
- अधिवृक्क ग्रंथि द्वारा
- हड्डियों द्वारा
Answer – पिट्यूटरी ग्रंथि द्वारा
Question 47. एडिसन रोग किस हार्मोन के अल्प स्त्रावण के कारण होता है ?
- इन्सुलिन
- एड्रिनेलिन
- ग्लुकोकार्टिकॉइड
- थायरॉक्सिन
Answer – ग्लुकोकार्टिकॉइड
Question 48. शिशु के जन्म के समय कौन से हार्मोन का स्त्रावण होता है ?
- प्रोजेस्ट्रॉन
- थायरॉक्सिन
- रिलैक्सिन
- ग्लुकोकॉर्टिकॉइड
Answer – रिलैक्सिन
Question 49. थायरॉक्सिन है ?
- एक एन्जाइम
- एक हार्मोन
- एक विटामिन
- एक उत्सर्जित उपज
Answer – एक हार्मोन
Question 50. लैंगरहैन्स की द्विपिकाएँ उत्पन्न करती है ?
- इन्सुलिन
- रेनिन
- टायलिन
- नमक का तेजाब
Answer – इन्सुलिन
Zoology 1000 Question Answer For All Nursing Exam’s
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Zoology 1000 Question Answer की सीरीज पसंद आ रही होंगी। इस Zoology Quiz में आपको कितने नंबर मिले है हमें कमेंट्स कर के जरूर बताये और ऐसे ही आगे प्रश्न और अन्य विषयो की तैयारी के लिए हमारे ब्लॉग GKHindiQuiz.com की अन्य पोस्ट भी पढ़े –
6 Comments