Physics Quiz 02 | 11th – 12th और सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए।

Physics Quiz 02 : दोस्तों आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) की तैयारी कर रहे है और उसमे Physics से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे है, या आप 11th, 12th के स्टूडेंट है तो आपको हमारी यह 5000+ Physics Quiz की सीरीज ध्यान से पढ़ना चाहिए। जो आपको 11th, 12th के एग्जाम PNST, ANM, NEET, CHO, PVFT, BSc Nursing, SSC, UPSC, MPPSC जैसे कई परीक्षाओ के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करेंगा।

दोस्तों इन 5000+ Physics Question With Answer को हमने पढ़ने और याद रखने की सुविधा की द्रष्टि से 50-50 के अलग-अलग भागो में विभाजित किया है। जिसका यह दूसरा भाग है। इन प्रश्नो को उत्तर सहित पढ़ने के बाद इस पोस्ट के निचे आपको एक Physics Quiz भी दिया गया है जिसे आप जरूर हल करे और इस फिजिक्स क्विज में आपको कितने नंबर मिले है। हमें कमैंट्स कर के जरूर बताये।

Physics Quiz Questions In Hindi

Question 51. ऊष्मा का SI मात्रक है ?

  • वाट
  • जूल
  • एम्पियर
  • न्यूटन

Answer – जूल

Question 52. एक्स – रे की खोज किसने की थी ?

  • बेकेरल
  • रोएंटजन
  • मैरी क्यूरी
  • वान लू

Answer – रोएंटजन

Question 53. प्रकाश के विकिरण की प्रकृति कैसी होती है ?

  • तरंग के समान
  • कण के समान
  • तरंग एवं कण दोनों के समान
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – तरंग एवं कण दोनों के समान

Question 54. X – किरणे किस प्रकार की तरंगे है ?

  • अनुद्धैर्य
  • अनुप्रस्थ
  • विधुत चुम्बकीय
  • प्रत्यास्थ

Answer – विधुत चुम्बकीय

Question 55. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?

  • निर्वात
  • पानी
  • काँच
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – निर्वात

Question 56. ध्वनि प्रदुषण (स्तर) की यूनिट क्या है ?

  • डेसिबल
  • डेसिमल
  • ppm
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – डेसिबल

Question 57. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?

  • अनुप्रस्थ
  • अनुदैर्ध्य
  • विधुत चुम्बकीय
  • ‘a’ एवं ‘c’ दोनों

Answer – ‘a’ एवं ‘c’ दोनों

Question 58. माध्यम में तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति होती है ?

  • बढ़ती है
  • घटती है
  • अपरिवर्तित
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – अपरिवर्तित

Question 59. डेसिबेल क्या है ?

  • एक संगीत वाद्य
  • शोर का तरंगधैर्य
  • संगीत का एक स्वर
  • ध्वनि स्तर का एक माप

Answer – ध्वनि स्तर का एक माप

Question 60. रेगिस्तान में ‘मृग मरीचिका’ जैसी घटना का कारण है ?

  • प्रकाश का अपवर्तन
  • प्रकाश का पूर्ण आतंरिक परावर्तन
  • प्रकाश का प्रकीर्णन
  • प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

Answer – प्रकाश का अपवर्तन

Question 61. पराध्वनिक विमान – नामक एक प्रघाती तरंग पैदा करते है ?

  • संक्रमण तरंग
  • पराश्रव्य तरंग
  • अनुप्रस्थ तरंग
  • ध्वनि बूम

Answer – ध्वनि बूम

Question 62. आकाश का रंग किस किस कारण से नीला दिखाई पड़ता है ?

  • विवर्तन के कारण
  • अपवर्तन के कारण
  • परावर्तन के कारण
  • प्रकीर्णन के कारण

Answer – प्रकीर्णन के कारण

Question 63. तंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विधुत शक्ति प्रकट होती है ?

  • दृश्य प्रकाश के रूप में
  • अवरक्त किरणों के रूप में
  • पराबैंगनी किरणों के रूप में
  • प्रतिदीप्त प्रकाश के रूप में

Answer – दृश्य प्रकाश के रूप में

Question 64. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?

  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • जलवाष्प
  • धूलकण
  • हीलियम

Answer – धूलकण

Question 65. किस रंग के प्रकाश का अपवर्तनांक सबसे कम होता है ?

  • लाल
  • बैंगनी
  • पीला
  • आसमानी

Answer – लाल

Question 66. ध्वनि नहीं गुजर सकती ?

  • जल से
  • स्टील से
  • वायु से
  • निर्वात से

Answer – निर्वात से

Question 67. मोटर कार में पीछे के दृश्य को देखने के लिए कौन – सा दर्पण प्रयुक्त किया जाता है ?

  • समतल दर्पण
  • अवतल दर्पण
  • समतलोत्तल दर्पण
  • उत्तल दर्पण

Answer – उत्तल दर्पण

Question 68. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लाया जाता है ?

  • उत्तल दर्पण
  • समतल दर्पण
  • अवतल दर्पण
  • अवतलोत्तल

Answer – अवतल दर्पण

Question 69. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर है ?

  • आवृत्ति
  • तीव्रता
  • वेग
  • आयाम

Answer – आवृत्ति

Question 70. लाल काँच को अधिक गर्म करने पर वह दिखाई देगा ?

  • हरा
  • लाल
  • नीला
  • पीला

Answer – हरा

related post –

Question 71. किसी सिग्नल के तरंग रूप का अध्ययन किसके द्वारा किया जा सकता है ?

  • स्पेक्ट्रोमापी
  • कैथोड किरण दोलनदर्शी (आसिलोस्कोप)
  • p-n जंक्शन डायोड
  • स्वरमापी

Answer – कैथोड किरण दोलनदर्शी (आसिलोस्कोप)

Question 72. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में प्रयोग किया जाता है ?

  • उत्तल लेन्स
  • अवतल लेन्स
  • उत्तल दर्पण
  • बेलनाकार लेन्स

Answer – अवतल लेन्स

Question 73. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर रखे है के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे ?

  • 4
  • 5
  • 6
  • 7

Answer – 5

Question 74. 1.5 मी लम्बे व्यक्ति को अपना पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी ?

  • 1.5 मी
  • 0.75 मी
  • 3 मी
  • 2 मी

Answer – 0.75 मी

Question 75. शिकार, परभक्षियो या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते है ?

  • ध्वनि का अपवर्तन
  • विस्पंदों का बनना
  • ध्वनि का प्रकीर्णन
  • प्रतिध्वनि निर्धारण

Answer – प्रतिध्वनि निर्धारण

Question 76. दूर की वस्तुओ का निरिक्षण करने के लिए किस प्रकाशिक यन्त्र का उपयोग किया जाता है ?

  • सरल सूक्ष्मदर्शी
  • संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
  • इलेक्ट्रॉन माइकोस्कोप
  • दूरदर्शी

Answer – दूरदर्शी

Question 77. तड़ित चालक बनाए जाते है ?

  • लोहे के
  • ताँबे के
  • एल्युमीनियम के
  • इस्पात के

Answer – ताँबे के

Question 78. जब कंपन स्वरित्र द्विभुज मेल पर रखा जाता है, तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है ?

  • परिवर्तन
  • अपवर्तन
  • प्रणोदित कंपन
  • अवमंदित कंपन

Answer – अवमंदित कंपन

Question 79. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व का बना होता है ?

  • ताँबा
  • लोहा
  • सीसा
  • टंगस्टन

Answer – टंगस्टन

Question 80. MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

  • ध्वनि तरंग
  • X – किरण
  • पराश्रव्य तरंग
  • चुम्बकीय तरंग

Answer – चुम्बकीय तरंग

Question 81. निम्नलिखित में से कौन – सा पदार्थ विधुत का सबसे अच्छा चालक है ?

  • उच्च प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक
  • निम्न प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक
  • उच्च प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक
  • निम्न प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक

Answer – उच्च प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक

Question 82. एक समान गति वाला पिण्ड ?

  • त्वरित नहीं होता
  • त्वरित हो सकता है
  • हमेशा त्वरित होता है
  • एक समान वेग होता है

Answer – त्वरित हो सकता है

Question 83. बिजली के फ्यूज का तार किससे बना होता है ?

  • टिन से
  • सीसा से
  • निकेल से
  • टिन और सीसे की मिश्र धातु से

Answer – टिन और सीसे की मिश्र धातु से

Question 84. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विधुत अपघट्य होता है ?

  • हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • सल्फ्यूरिक अम्ल
  • नाइट्रिक अम्ल
  • आसुत जल

Answer – सल्फ्यूरिक अम्ल

Question 85. द्रव्यों में चुंबकत्व का कारण होता है ?

  • शांत इलेक्ट्रॉन
  • इलेक्ट्रानो की वर्तुल गति
  • शांत प्रोटॉन
  • सभी शांत न्यूट्रॉन

Answer – इलेक्ट्रानो की वर्तुल गति

Question 86. शुष्क सेल है ?

  • प्राथमिक सेल
  • द्वितीयक सेल
  • तृतीयक सेल
  • चतुर्थक सेल

Answer – प्राथमिक सेल

Question 87. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते है ?

  • गैल्वेनाइजेशन
  • इलेक्ट्रोप्लेटिंग
  • आयनन
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – गैल्वेनाइजेशन

Question 88. कागज पर फैली स्याही को मसिचूष पत्र द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है, क्योकि ?

  • स्याही वाष्पित हो जाती है
  • स्याही में श्यान बल होता है
  • मसिचूष पत्र के रंध्रों के माध्यम से स्याही को अवशोषित कर लिया जाता है
  • गुरुत्व के कारण त्वरण पैदा होता है

Answer – मसिचूष पत्र के रंध्रों के माध्यम से स्याही को अवशोषित कर लिया जाता है

Question 89. ‘इन्वर्टर’ एक ऐसा यंत्र है जो ?

  • AC वोल्टेज को DC वोल्टेज में बदलता है
  • DC वोल्टेज को AC वोल्टेज में बदलता है
  • सिर्फ DC वोल्टेज में प्रयुक्त होता है
  • ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

Answer – ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

Question 90. घरो में पंखा, बल्ब आदि उपकरण किस क्रम में लगे होते है ?

  • समानान्तर क्रम में
  • श्रेणी क्रम में
  • किसी भी क्रम में
  • किसी क्रम में नहीं

Answer – समानान्तर क्रम में

Question 91. एक वस्तु इतनी दुरी तय करती है, जो सीधे समय के वर्ग के समानुपातिक हो। इसका त्वरण है ?

  • वर्धमान
  • ह्रासमान
  • शून्य
  • अपरिवर्ती

Answer – अपरिवर्ती

Question 92. एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदैव ठहरता है ?

  • पूर्व – पश्चिम दिशा में
  • उत्तर – दक्षिण दिशा में
  • उत्तर – पश्चिम दिशा में
  • दक्षिण – पूर्व दिशा में

Answer – उत्तर – दक्षिण दिशा में

Question 93. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

  • गौस
  • वेबर
  • हेनरी
  • डोमेन

Answer – गौस

Question 94. स्थाई चुम्बक बनाए जाते है ?

  • नर्म लोहे के
  • ताँबे के
  • इस्पात के
  • एल्युमिनियम के

Answer – इस्पात के

Question 95. आपेक्षिकता सिद्धांत के अनुसार निम्नलिखित में से कौन – सा सदा एकसमान रहता है ?

  • किसी वस्तु की लम्बाई
  • समय
  • आकाश
  • प्रकाश का वेग

Answer – प्रकाश का वेग

Question 96. विघुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्व प्रथम अवलोकित किया गया ?

  • हेनरी फोर्ड द्वारा
  • फैराडे द्वारा
  • वोल्टा द्वारा
  • आरस्टेड द्वारा

Answer – आरस्टेड द्वारा

Question 97. निम्नलिखित में से अनुचुम्बकीय पदार्थ है ?

  • सोडियम
  • एल्युमिनियम
  • ऑक्सीजन
  • ये सभी

Answer – ये सभी

Question 98. आर्द्रता का मापन किससे किया जा सकता है ?

  • हाइड्रोमीटर
  • हाइग्रोमीटर
  • पायरोमीटर
  • लैक्टोमीटर

Answer – हाइग्रोमीटर

Question 99. विधुत चुम्बकीय सिद्धांत का प्रतिपादन किसने दिया था ?

  • ओम ने
  • फैराडे ने
  • वोल्टा ने
  • न्यूटन ने

Answer – फैराडे ने

Question 100. अस्थाई चुम्बक बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

  • नर्म लोहा
  • इस्पात
  • चाँदी
  • ताँबा

Answer – नर्म लोहा

Physics Quiz Questions In Hindi

7
Created on By SYES

Physics Quiz 02

Physics Quiz 02

1 / 50

Question 51. ऊष्मा का SI मात्रक है ?

2 / 50

Question 52. एक्स - रे की खोज किसने की थी ?

3 / 50

Question 53. प्रकाश के विकिरण की प्रकृति कैसी होती है ?

4 / 50

Question 54. X - किरणे किस प्रकार की तरंगे है ?

5 / 50

Question 55. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?

6 / 50

Question 56. ध्वनि प्रदुषण (स्तर) की यूनिट क्या है ?

7 / 50

Question 57. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?

8 / 50

Question 58. माध्यम में तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति होती है ?

9 / 50

Question 59. डेसिबेल क्या है ?

10 / 50

Question 60. रेगिस्तान में 'मृग मरीचिका' जैसी घटना का कारण है ?

11 / 50

Question 61. पराध्वनिक विमान - नामक एक प्रघाती तरंग पैदा करते है ?

12 / 50

Question 62. आकाश का रंग किस किस कारण से नीला दिखाई पड़ता है ?

13 / 50

Question 63. तंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विधुत शक्ति प्रकट होती है ?

14 / 50

Question 64. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?

15 / 50

Question 65. किस रंग के प्रकाश का अपवर्तनांक सबसे कम होता है ?

16 / 50

Question 66. ध्वनि नहीं गुजर सकती ?

17 / 50

Question 67. मोटर कार में पीछे के दृश्य को देखने के लिए कौन - सा दर्पण प्रयुक्त किया जाता है ?

18 / 50

Question 68. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लाया जाता है ?

19 / 50

Question 69. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर है ?

20 / 50

Question 70. लाल काँच को अधिक गर्म करने पर वह दिखाई देगा ?

21 / 50

Question 71. किसी सिग्नल के तरंग रूप का अध्ययन किसके द्वारा किया जा सकता है ?

22 / 50

Question 72. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में प्रयोग किया जाता है ?

23 / 50

Question 73. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर रखे है के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे ?

24 / 50

Question 74. 1.5 मी लम्बे व्यक्ति को अपना पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी ?

25 / 50

Question 75. शिकार, परभक्षियो या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते है ?

26 / 50

Question 76. दूर की वस्तुओ का निरिक्षण करने के लिए किस प्रकाशिक यन्त्र का उपयोग किया जाता है ?

27 / 50

Question 77. तड़ित चालक बनाए जाते है ?

28 / 50

Question 78. जब कंपन स्वरित्र द्विभुज मेल पर रखा जाता है, तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है ?

29 / 50

Question 79. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व का बना होता है ?

30 / 50

Question 80. MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

31 / 50

Question 81. निम्नलिखित में से कौन - सा पदार्थ विधुत का सबसे अच्छा चालक है ?

32 / 50

Question 82. एक समान गति वाला पिण्ड ?

33 / 50

Question 83. बिजली के फ्यूज का तार किससे बना होता है ?

34 / 50

Question 84. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विधुत अपघट्य होता है ?

35 / 50

Question 85. द्रव्यों में चुंबकत्व का कारण होता है ?

36 / 50

Question 86. शुष्क सेल है ?

37 / 50

Question 87. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते है ?

38 / 50

Question 88. कागज पर फैली स्याही को मसिचूष पत्र द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है, क्योकि ?

39 / 50

Question 89. 'इन्वर्टर' एक ऐसा यंत्र है जो ?

40 / 50

Question 90. घरो में पंखा, बल्ब आदि उपकरण किस क्रम में लगे होते है ?

41 / 50

Question 91. एक वस्तु इतनी दुरी तय करती है, जो सीधे समय के वर्ग के समानुपातिक हो। इसका त्वरण है ?

42 / 50

Question 92. एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदैव ठहरता है ?

43 / 50

Question 93. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

44 / 50

Question 94. स्थाई चुम्बक बनाए जाते है ?

45 / 50

Question 95. आपेक्षिकता सिद्धांत के अनुसार निम्नलिखित में से कौन - सा सदा एकसमान रहता है ?

46 / 50

Question 96. विघुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्व प्रथम अवलोकित किया गया ?

47 / 50

Question 97. निम्नलिखित में से अनुचुम्बकीय पदार्थ है ?

48 / 50

Question 98. आर्द्रता का मापन किससे किया जा सकता है ?

49 / 50

Question 99. विधुत चुम्बकीय सिद्धांत का प्रतिपादन किसने दिया था ?

50 / 50

Question 100. अस्थाई चुम्बक बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

Your score is

The average score is 69%

0%

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह Physics Ke Important Question Answer का क्विज पसंद आया होंगा और दोस्तों आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) की तैयारी कर रहे है और उसमे Physics से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे है तो आपको हमारी यह 5000+ Physics Quiz की सीरीज, ध्यान से पढ़ना चाहिए। जो आपको 11th, 12th के एग्जाम और PNST, ANM, NEET, CHO, PVFT, Bsc Nursing, SSC जैसे कई परीक्षाओ के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करेंगा।

हमारे ब्लॉग Gk Hindi Quiz पर आपको ऐसे ही सभी विषयो के Quiz मिलेंगे जो आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हेल्प करेंगे। इसलिए अन्य विषयो के क्विज भी जरूर पढ़े।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *