Physics Mcq in Hindi 03 | प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए भौतिकी के प्रश्न

Physics Mcq in Hindi : दोस्तों आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) की तैयारी कर रहे है और उसमे Physics से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे है, या आप 11th, 12th के स्टूडेंट है तो आपको हमारी यह 5000+ Physics Quiz की सीरीज ध्यान से पढ़ना चाहिए। जो आपको 11th, 12th के एग्जाम PNST, ANM, NEET, CHO, PVFT, BSc Nursing, SSC, UPSC, MPPSC जैसे कई परीक्षाओ के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करेंगा।

दोस्तों इन 5000+ Physics Question With Answer को हमने पढ़ने और याद रखने की सुविधा की द्रष्टि से 50-50 के अलग-अलग भागो में विभाजित किया है। जिसका यह दूसरा भाग है। इन प्रश्नो को उत्तर सहित पढ़ने के बाद इस पोस्ट के निचे आपको एक Physics Mcq भी दिया गया है जिसे आप जरूर हल करे और इस फिजिक्स क्विज में आपको कितने नंबर मिले है। हमें कमैंट्स कर के जरूर बताये।

Physics Mcq in Hindi

Question 101. घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है ?

  • गतिज ऊर्जा
  • स्थितिज ऊर्जा
  • ऊष्मीय ऊर्जा
  • रासायनिक ऊर्जा

Answer – स्थितिज ऊर्जा

Question 102. सूक्ष्म समय अन्तरालो को सही – सही मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

  • पल्सर
  • क्वार्ट्ज घड़ियाँ
  • परमाणु घड़ियाँ
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – परमाणु घड़ियाँ

Question 103. स्वतः चालित गाड़ियों के ब्रेक में किस प्रकार की व्यवस्था होती है ?

  • टर्बो
  • गियर
  • इलेक्ट्रो – मैग्नेटिक
  • हाइड्रोलिक

Answer – हाइड्रोलिक

Question 104. नाभिकीय रिएक्टर में नियन्त्रक (Controller) के रूप में किसका प्रयोग होता है ?

  • भारी जल
  • कैडमियम छड़
  • आसुत जल
  • ये सभी का

Answer – कैडमियम छड़

Question 105. यदि गैस का आयतन स्थिर बनाए रखा जाए तो ताप के बढ़ने पर गैस का दाब ?

  • बढ़ेगा
  • स्थिर रहेगा
  • घटेगा
  • गैस की प्रकृति पर निर्भर करेंगा

Answer – बढ़ेगा

Question 106. किसी अन्तरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?

  • लाल
  • हरा
  • काला
  • पीला

Answer – काला

Question 107. साईकिल चालक को वर्तुल गति में झुकना चाहिए ?

  • केंद्र की तरफ तिरछे
  • केंद्र से परे तिरछे
  • आगे की ओर
  • पीछे की ओर

Answer – केंद्र की तरफ तिरछे

Question 108. रेल की पटरियाँ अपने वक्रो पर किस कारण से बैंक की गई होती है ?

  • रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अपकेंद्री बल प्राप्त किया जा सकता है
  • रेलगाड़ी के पहियों और पटरियों के बीच किसी भी प्रकार का घर्षण बल उत्पन्न नहीं हो सकता
  • रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेंद्री बल प्राप्त किया जा सकता है
  • रेलगाड़ी अंदर की और नहीं गिर सकती

Answer – रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेंद्री बल प्राप्त किया जा सकता है

Question 109. हाइड्रोलिक प्रेस में किसका उपयोग होता है ?

  • पास्कल नियम
  • बरनॉली का सिद्धांत
  • आर्किमिडीज का सिद्धांत
  • बॉयल का नियम

Answer – पास्कल नियम

Question 110. द्रव्यमान ऊर्जा संबंध किसका निष्कर्ष है ?

  • क्वांटम सिध्दांत
  • सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
  • ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
  • सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत

Answer – सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत

Physics Question Answer Hindi

Question 111. गुरुत्व की क्रिया के अंतर्गत मुक्त रूप से गिर रही वस्तु का भार ?

  • अधिकतम होता है
  • न्यूनतम होता है
  • परिवर्ती होता है
  • शून्य होता है

Answer – शून्य होता है

Question 112. एक मकान की छत से भूमि की ओर एक पत्थर की गतिज (कायनेटिक) ऊर्जा अधिकतम कब होगी ?

  • उसे गिराने के तुरंत बाद
  • उसके आधी दूरी तक पहुँचने के बाद
  • भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले
  • भूमि पर पहुँचने के बाद

Answer – भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले

Question 113. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन – सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता है ?

  • द्रव्यमान का संरक्षण
  • आवेश का संरक्षण
  • संवेग का संरक्षण
  • ऊर्जा का संरक्षण

Answer – संवेग का संरक्षण

Question 114. पेंडुलम को चंद्रमा पर ले जाने पर उसकी समय अवधि ?

  • उतनी ही रहेगी
  • घटेगी
  • शून्य हो जाएगी
  • बढ़ेगी

Answer – बढ़ेगी

Question 115. पहिए में बॉल बेयरिंग का काम है ?

  • घर्षण को बढ़ाना
  • गतिज घर्षण को बेलन घर्षण में बदलना
  • स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
  • मात्र सुविधा के लिए

Answer – गतिज घर्षण को बेलन घर्षण में बदलना

Question 116. विधुत चालकता की यूनिट क्या है ?

  • ओम (Ohm)
  • ओम-क्यू (Ohm -cu)
  • म्हो (mho)
  • म्हो- क्यू-1 (mho-cu-1)

Answer – म्हो (mho)

Question 117. चालक का प्रतिरोध किससे बढ़ जाता है ?

  • लम्बाई में वृद्धि
  • तापमान में वृद्धि
  • अनुप्रस्थ काट क्षेत्र में कमी
  • इनमे से सभी

Answer – इनमे से सभी

Question 118. रासायनिक ऊर्जा का वैधुत ऊर्जा में रूपांतरण होता है ?

  • डायनेमो में
  • वैधुत तापक में
  • बैटरी में
  • परमाणु बम में

Answer – बैटरी में

Question 119. निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी (इन्सुलेटर) कौन – सा है ?

  • लकड़ी
  • कपड़ा
  • काँच
  • कागज

Answer – काँच

Question 120. निम्नलिखित में से क्या सोपानी परिमाण है ?

  • वेग
  • बल
  • कोणीय संवेग
  • स्थिर वैधुत विभव

Answer – स्थिर वैधुत विभव

यह भी पढ़े –

Physics Quiz in Hindi

Question 121. ओम का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है ?

  • रोधी
  • चालक
  • अर्द्धचालक
  • अतिचालक

Answer – चालक

Question 122. निम्नलिखित में से कौन – सा सर्वोत्तम विधुत – चालक है ?

  • ताँबा
  • लोहा
  • एल्युमिनियम
  • चाँदी

Answer – चाँदी

Question 123. धारावाहक तार कैसा होता है ?

  • धनात्मक आवेशित
  • ऋणात्मक आवेशित
  • न्यूट्रल
  • धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित

Answer – न्यूट्रल

Question 124. तारो को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है ?

  • संकलन
  • संयोजन
  • आसंजन
  • श्रृंखलाबंधन

Answer – श्रृंखलाबंधन

Question 125. निम्न में से कौन – सा CRT का हिस्सा नहीं है ?

  • फॉस्फर प्रपट्ट
  • छाया आच्छद
  • इलेक्ट्रॉन गन
  • गैस प्लाज्मा

Answer – गैस प्लाज्मा

Question 126. यांत्रिक ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा में बदलता है ?

  • इंजन
  • डायनमो
  • सेल
  • सौर सेल

Answer – डायनमो

Question 127. ए. सी. परिपथों में ए. सी. मीटर मापते है ?

  • माध्य मान
  • rms मान
  • शिखरमान
  • माध्य वर्ग मान

Answer – rms मान

Question 128. विद्धुत आवेश का S.I. एकक है ?

  • एम्पियर
  • कुलाम
  • ई. एस. यू.
  • केल्विन

Answer – कुलाम

Question 129. विधुत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है ?

  • ताँबा
  • निक्रोम
  • सीसा
  • टंगस्टन

Answer – टंगस्टन

Question 130. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता होती है ?

  • मीटर/वोल्ट
  • मीटर/एम्पियर
  • एम्पियर/मीटर
  • वोल्ट/धारा

Answer – एम्पियर/मीटर

Physics Mcq 5000+ Question Answer

Question 131. वैधुत आवेश को भंडारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है ?

  • प्रेरक
  • संधारित्र
  • परिणामित्र
  • ट्रांजिस्टर

Answer – संधारित्र

Question 132. यदि किसी प्रतिरोधक तार को लंबा किया जाए, तो उसका प्रतिरोध ?

  • बढ़ता है
  • घटता है
  • स्थिर रहता है
  • उपर्युक्त सभी

Answer – बढ़ता है

Question 133. यदि किसी चुंबक का तीसरा ध्रुव हो तो तीसरा ध्रुव कहलाता है ?

  • अतिरिक्त ध्रुव
  • यादृच्छिक ध्रुव
  • दोषपूर्ण ध्रुव
  • परिणामी ध्रुव

Answer – परिणामी ध्रुव

Question 134. उपग्रह संचार के लिए कौन -सा विधुत चुम्बकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है ?

  • पराबैंगनी
  • अवरक्त
  • सूक्ष्म तरंग
  • मिलीमीटर तरंग

Answer – सूक्ष्म तरंग

Question 135. बर्फ पानी पर इसलिए तैरती है, क्योकि ?

  • बर्फ ठोस होती है और पानी तरल
  • बर्फ का घनत्व पानी की अपेक्षाकृत कम होता है
  • बर्फ का घनत्व पानी की अपेक्षाकृत अधिक होता है
  • बर्फ का घनत्व उतना ही होता है, जितना की पानी का

Answer – बर्फ का घनत्व पानी की अपेक्षाकृत कम होता है

Question 136. पक्षियों को बहुत ऊंचाई पर उड़ते समय सांस की परेशानी क्यों नहीं महसूस होती ?

  • उनके फेफड़े बहुत बड़े होते है
  • वे निष्क्रियता के साथ उड़ते है
  • उनमे अतिरिक्त वायु – कोश होते है
  • वे कम ऑक्सीजन का प्रयोग करते है

Answer – उनमे अतिरिक्त वायु – कोश होते है

Question 137. भैतिकी के जनक किसे कहा जाता है ?

  • अरस्तु
  • सर आइजक न्यूटन
  • जेम्स हटन
  • लोवार्ड

Answer – सर आइजक न्यूटन

Question 138. ऑडियोमीटर से मापा जाता है ?

  • प्रकाश की तीव्रता
  • ध्वनि की तीव्रता
  • वायु की तीव्रता
  • बिजली की तीव्रता

Answer – ध्वनि की तीव्रता

Question 139. लम्बाई * चौड़ाई * मोटाई, विमीय सूत्र है।

  • छेत्रफल
  • कार्य
  • आयतन
  • बल

Answer – आयतन

Question 140. वह बल जो किसी वस्तु को पृथ्वी की ओर खेंचे रखता है। कहलाता है ?

  • घर्षण बल
  • आकर्षण बल
  • गुरुत्वाकर्षण बल
  • चुम्बकीय बल

Answer – गुरुत्वाकर्षण बल

प्रतियोगी परीक्षा के लिए भौतिकी प्रश्न उत्तर

Question 141. सौर सेल परिवर्तित करता है ?

  • सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में
  • प्रकाश ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा में
  • प्रकाश ऊर्जा का विद्धुत ऊर्जा में
  • प्रकाश ऊर्जा का ध्वनि ऊर्जा में

Answer – प्रकाश ऊर्जा का विद्धुत ऊर्जा में

Question 142. उपग्रह किसे कहते है ?

  • सबसे छोटे गृह को
  • सबसे बड़े गृह को
  • चन्द्रमा का परिक्रमा करने वाले पिण्ड को
  • गृह का परिक्रमा करने वाले पिण्ड को

Answer – गृह का परिक्रमा करने वाले पिण्ड को

Question 143. वायुमंडलीय दाब की पहली बार गणना किसने की –

  • न्यूटन ने
  • वान ग्यूरिक ने
  • लैथम ने
  • द्रोणाचार्य ने

Answer – वान ग्यूरिक ने

Question 144. पराबैंगनी किरणे किसने खोजी –

  • रिटर ने
  • मारकोनी ने
  • न्यूटन ने
  • बैकुरल ने

Answer – रिटर ने

Question 145. निम्न में से कौन भौतिकी की शाखा नहीं है ?

  • उष्मागतिकी
  • ध्वनि तरंग
  • रेडियो रसायन
  • सूचकांक

Answer – सूचकांक

Question 146. ग्रेवीमीटर यंत्र है –

  • पानी में तेल की मात्रा मापने के लिए
  • पानी में अपशिष्ट पदार्थ मापने के लिए
  • पानी में ऑक्सीजन की मात्रा मापने के लिए
  • पानी में हाइड्रोजन की मात्रा मापने के लिए

Answer – पानी में तेल की मात्रा मापने के लिए

Question 147. द्रव का ताप बढ़ने पर वाष्पीकरण की दर –

  • कम हो जाती है
  • थम जाती है
  • बढ़ जाती है
  • 0 हो जाती है

Answer – बढ़ जाती है

Question 148. सर सी वि रमन को नोबल पुरस्कार कब मिला –

  • 1980
  • 1930
  • 1950
  • 1915

Answer – 1930

Question 149. लेक्टोमीटर होता है –

  • पानी की शुद्धता मापने के लिए
  • तेल की शुद्धता मापने के लिए
  • दूध की शुद्धता मापने के लिए
  • शहद की शुद्धता मापने के लिए

Answer – दूध की शुद्धता मापने के लिए

Question 150. तारो का रंग किसे दर्शाता है।

  • पैराबैंगनी किरणों को
  • ताप को
  • ऊष्मा को
  • प्रकाश को

Answer – ताप को

Physics Mcq in Hindi

4
Created on By SYES

Physics Quiz 03

Physics Quiz 03

1 / 50

Question 101. घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है ?

2 / 50

Question 102. सूक्ष्म समय अन्तरालो को सही - सही मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

3 / 50

Question 103. स्वतः चालित गाड़ियों के ब्रेक में किस प्रकार की व्यवस्था होती है ?

4 / 50

Question 104. नाभिकीय रिएक्टर में नियन्त्रक (Controller) के रूप में किसका प्रयोग होता है ?

5 / 50

Question 105. यदि गैस का आयतन स्थिर बनाए रखा जाए तो ताप के बढ़ने पर गैस का दाब ?

6 / 50

Question 106. किसी अन्तरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?

7 / 50

Question 107. साईकिल चालक को वर्तुल गति में झुकना चाहिए ?

8 / 50

Question 108. रेल की पटरियाँ अपने वक्रो पर किस कारण से बैंक की गई होती है ?

9 / 50

Question 109. हाइड्रोलिक प्रेस में किसका उपयोग होता है ?

10 / 50

Question 110. द्रव्यमान ऊर्जा संबंध किसका निष्कर्ष है ?

11 / 50

Question 111. गुरुत्व की क्रिया के अंतर्गत मुक्त रूप से गिर रही वस्तु का भार ?

12 / 50

Question 112. एक मकान की छत से भूमि की ओर एक पत्थर की गतिज (कायनेटिक) ऊर्जा अधिकतम कब होगी ?

13 / 50

Question 113. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन - सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता है ?

14 / 50

Question 114. पेंडुलम को चंद्रमा पर ले जाने पर उसकी समय अवधि ?

15 / 50

Question 115. पहिए में बॉल बेयरिंग का काम है ?

16 / 50

Question 116. विधुत चालकता की यूनिट क्या है ?

17 / 50

Question 117. चालक का प्रतिरोध किससे बढ़ जाता है ?

18 / 50

Question 118. रासायनिक ऊर्जा का वैधुत ऊर्जा में रूपांतरण होता है ?

19 / 50

Question 119. निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी (इन्सुलेटर) कौन - सा है ?

20 / 50

Question 120. निम्नलिखित में से क्या सोपानी परिमाण है ?

21 / 50

Question 121. ओम का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है ?

22 / 50

Question 122. निम्नलिखित में से कौन - सा सर्वोत्तम विधुत - चालक है ?

23 / 50

Question 123. धारावाहक तार कैसा होता है ?

24 / 50

Question 124. तारो को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है ?

25 / 50

Question 125. निम्न में से कौन - सा CRT का हिस्सा नहीं है ?

26 / 50

Question 126. यांत्रिक ऊर्जा को विद्दधुत ऊर्जा में बदलता है ?

27 / 50

Question 127. ए. सी. परिपथों में ए. सी. मीटर मापते है ?

28 / 50

Question 128. विद्धुत आवेश का S.I. एकक है ?

29 / 50

Question 129. विधुत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है ?

30 / 50

Question 130. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता होती है ?

31 / 50

Question 131. वैधुत आवेश को भंडारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है ?

32 / 50

Question 132. यदि किसी प्रतिरोधक तार को लंबा किया जाए, तो उसका प्रतिरोध ?

33 / 50

Question 133. यदि किसी चुंबक का तीसरा ध्रुव हो तो तीसरा ध्रुव कहलाता है ?

34 / 50

Question 134. उपग्रह संचार के लिए कौन -सा विद्धुत चुम्बकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है ?

35 / 50

Question 135. बर्फ पानी पर इसलिए तैरती है, क्योकि ?

36 / 50

Question 136. पक्षियों को बहुत ऊंचाई पर उड़ते समय सांस की परेशानी क्यों नहीं महसूस होती ?

37 / 50

Question 137. भैतिकी के जनक किसे कहा जाता है ?

38 / 50

Question 138. ऑडियोमीटर से मापा जाता है ?

39 / 50

Question 139. लम्बाई * चौड़ाई * मोटाई, विमीय सूत्र है।

40 / 50

Question 140. वह बल जो किसी वस्तु को पृथ्वी की ओर खेंचे रखता है। कहलाता है ?

41 / 50

Question 141. सौर सेल परिवर्तित करता है ?

42 / 50

Question 142. उपग्रह किसे कहते है ?

43 / 50

Question 143. वायुमंडलीय दाब की पहली बार गणना किसने की -

44 / 50

Question 144. पराबैंगनी किरणे किसने खोजी -

45 / 50

Question 145. निम्न में से कौन भौतिकी की शाखा नहीं है ?

46 / 50

Question 146. ग्रेवीमीटर यंत्र है -

47 / 50

Question 147. द्रव का ताप बढ़ने पर वाष्पीकरण की दर -

48 / 50

Question 148. सर सी वि रमन को नोबल पुरस्कार कब मिला -

49 / 50

Question 149. लेक्टोमीटर होता है -

50 / 50

Question 150. तारो का रंग किसे दर्शाता है।

Your score is

The average score is 67%

0%

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह Physics Mcq in Hindi का क्विज पसंद आया होंगा और दोस्तों आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) की तैयारी कर रहे है और उसमे Physics से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे है तो आपको हमारी यह 5000+ Physics Mcq की सीरीज, ध्यान से पढ़ना चाहिए। जो आपको 11th, 12th के एग्जाम और PNST, ANM, NEET, CHO, PVFT, Bsc Nursing, SSC जैसे कई परीक्षाओ के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करेंगा।

हमारे ब्लॉग Gk Hindi Quiz पर आपको ऐसे ही सभी विषयो के Quiz मिलेंगे जो आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हेल्प करेंगे। इसलिए अन्य विषयो के क्विज भी जरूर पढ़े।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *