General Hindi Questions For Competitive Exams हिंदी के प्रश्न उत्तर।

बैंकिंग, एसएससी, यूपीएससी, रेलवे, पटवारी, एमपीपीएसी जैसी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य हिंदी (General Hindi Quiz) से जुड़े 1000+ प्रश्न उत्तर (General Hindi 1,000+ Questions For Competitive Exams) की सीरीज की इस पोस्ट में हमने 50 प्रश्नो को शामिल किया है। अन्य सभी प्रश्नो की तैयारी के लिए अन्य पोस्ट भी जरूर पढ़े।

दोस्तों इस General Hindi Questions For Competitive Exams की पोस्ट में 50 प्रश्नो को पढ़ने के बाद आपको इस पोस्ट के निचे General Hindi Quiz भी दिया गया है। जिसे भी आप जरूर हल करे। और इस सामान्य हिंदी क्विज में आपको कितने नंबर मिले है हमें कमैंट्स में जवाब जरूर दे।

यह भी पढ़े –

General Hindi Questions For Competitive Exams

Question 1 – भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन सही है ?

  • हिन्दी
  • संस्कृत
  • सिंधी
  • उर्दू

Answer – हिन्दी

Question 02 – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया है ?

  • 343
  • 430
  • 334
  • 445

Answer – 343

Question 03 – अघोस वर्ण कोण सा है ?

Answer – स

Question 04 – लिखने की रीति को क्या कहा जाता है ?

  • वर्तन
  • अक्षरी
  • हिज्जे
  • उपयुक्त सभी

Answer – उपयुक्त सभी

Question 05 – निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिये ?

  • अष्ठ
  • अष्ट
  • अश्ट
  • अस्त

Answer – अष्ट

Question 06 – हिन्दी की आदि जननी कौन सही है ?

  • उर्दू
  • ब्रज
  • अवधि
  • संस्कृत

Answer – संस्कृत

Question 07 – निम्नलिखित में से कौन -सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?

  • मराठी
  • गुजरती
  • उड़िया
  • सिंधी

Answer – मराठी

Question 08 – दो समीपरिवर्ती वर्णो के मेल से जो विकार होता है,उसे कहते है :

  • उपसर्ग
  • समास
  • संधि
  • व्यंजन

Answer – संधि

Question 09 – ‘परोपकार’ शब्द में कौन-सी संधि है ?

  • विसर्ग संधि
  • गुण संधि
  • वृद्धि संधि
  • यण संधि

Answer – गुण संधि

Question 10 – जो धातु या शब्द के अंत में जोड़ा जाता है, उसे क्या कहते है ?

  • समास
  • प्रत्यय
  • अव्यय
  • उपसर्ग

Answer – प्रत्यय

General Hindi Quiz

Question 11 – भाषा की सार्थक इकाई क्या है ?

  • शब्द
  • वर्ण
  • वाक्य
  • अक्षर

Answer – वाक्य

Question 12 – अनाथ का विलोम शब्द क्या है ?

  • कमजोर
  • सनाथ
  • निर्धन
  • अनुस्मारक

Answer – सनाथ

Question 13 – ‘समास’ प्रक्रिया में शब्दों का …….. किया जाता है !

  • विग्रह
  • विच्छेद
  • संक्षिप्तीकरण
  • विस्तार

Answer – संक्षिप्तीकरण

Question 14 – व्यंजना शक्ति का क्या है ?

  • मूल अर्थ को व्यक्त करना
  • प्रयोजन को व्यक्त करना
  • मुख्यार्थ की व्याख्या करना
  • मुख्यार्थ में छिपे अकथित अर्थ को व्यक्त करना

Answer – मुख्यार्थ में छिपे अकथित अर्थ को व्यक्त करना

Question 15 – समास के मुख्यतः कितने भेद है ?

  • छः
  • आठ
  • पाँच
  • दस

Answer – छः

Question 16 – ‘चक्रपाणि ‘में कौन -सा समास है :

  • अव्ययीभाव
  • बहुब्रीहि
  • कर्मधारय
  • तत्पुरुष

Answer – बहुब्रीहि

Question 17 – निम्न में से कौन-सा तुर्की भाषा का शब्द है :

  • चाय
  • रिक्शा
  • कमरा
  • कैंची

Answer – कैंची

Question 18 – जो शब्दांश शब्दों के आदि (प्रारम्भ) में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते है, वे कहलाते है :

  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वर्णमाला
  • संधि

Answer – उपसर्ग

Question 19 – संज्ञा या सर्वनाम का वाक्य के अन्य पदों (विशेषतः क्रिया) से जो सम्बन्ध होता है ,उसे क्या कहते है :

  • कर्ता
  • कर्म
  • कारक
  • कारण

Answer – कारक

Question 20 – ‘सच्चरित्रता’ किस मूल शब्द से बना है ?

  • सतचरित्र
  • चरित्र
  • चरित्रता
  • सच्चरित

Answer – चरित्र

सामान्य हिंदी प्रश्न उत्तर

Question 21 – छंद के पढ़ने के प्रवाह या लय को कहते है ?

  • तुक
  • गति
  • चरण
  • क्रम

Answer – गति

Question 22 – विनायक का पर्यायवाची है ?

  • सुर
  • गणेश
  • विपुला
  • शत्रु

Answer – गणेश

Question 23 – संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यो का त्यों प्रयोग में लाते है ,कहलाते है ?

  • तत्सम
  • तदभव
  • देशज
  • विदेशज

Answer – तत्सम

Question 24 – निश्चित समय में पत्र का जवाब प्राप्त नहीं होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजे जाने वाले पत्र को क्या कहते है।

  • प्रतिवेदन
  • ज्ञापन
  • परिपत्र
  • अनुस्मारक

Answer – अनुस्मारक

Question 25 – मैया मोहि ……. बहुत खिजायो में रिक्त स्थान की पूर्ति करो।

  • राधा
  • दाऊ
  • सखा
  • सुदामा

Answer – दाऊ

Question 26 – मानक हिंदी किस बोली से विकसित हुई है।

  • ब्रजभाषा
  • खड़ी बोली
  • पहाड़ी
  • अवधि

Answer – खड़ी बोली

Question 27 – वाक्य के अंग है ?

  • उद्देश्य और विधेयक
  • सार्थकता एवं योग्यता
  • अज्ञानवाचक एवं निषेध वाचक
  • सरल एवं संयुक्त

Answer – उद्देश्य और विधेयक

Question 28 – “राजनीती अब एक व्यवसाय बनती जा रही है, जो गुण्डागिरी के बल पर चलती है” यह किस प्रकार का वाक्य है।

  • संयुक्त वाक्य
  • मिश्र वाक्य
  • सरल वाक्य
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – मिश्र वाक्य

Question 29 – निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये।

  • उन्हें एक पुत्र है।
  • उनको एक पुत्र है।
  • उनका एक पुत्र है।
  • उनके एक पुत्र है।

Answer – उनके एक पुत्र है।

Question 30 – “डोरे डालना” का अर्थ है ?

  • प्रेम में फसाना
  • दुःखी करना
  • बांधना
  • फंदे डालना

Answer – प्रेम में फसना

सामान्य हिंदी क्विज

Question 31 – “नीम हाकिम खतरे जान” का अर्थ क्या है ?

  • डिंग हाँकना
  • बीमारी का गलत इलाज होना
  • खतरनाक चींजे
  • अल्प विद्या भयंकर

Answer – अल्प विद्या भयंकर

Question 32 – छंद में गणो की संख्या होती है।

  • 8
  • 6
  • 5
  • 7

Answer – 8

Question 33 – छंद का सर्वप्रथम उल्लेख कँहा मिलता है ?

  • यजुर्वेद
  • उपनिषद
  • सामवेद
  • ऋग्वेद

Answer – ऋग्वेद

Question 34 – जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाता है, तो कहलाता है।

  • मुहावरा
  • लोकोक्ति
  • कहावत
  • छंद

Answer – मुहावरा

Question 35 – हिंदी के कवि ‘केसवदास ‘किस प्रकार के कवि है :

  • छंदकारक
  • रसवादी
  • अलंकारवादी
  • कोई नहीं

Answer – अलंकारवादी

Question 36 – नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन -सा अलंकार है ?

  • उल्लेख
  • उपमा
  • रूपक
  • अतिशयोक्ति

Answer – उल्लेख

Question 37 – आदिकाल के सर्वाधिक प्रसिद्ध ग्रन्थ व काव्य परम्परा का प्रतिनिधि है :

  • पृथ्वीराज रासो
  • परमालरासो
  • संदेश रासो
  • कोई नहीं

Answer – पृथ्वीराज रासो

Question 38 – हिंदी साहित्य का स्वर्ण काल किस काल को कहा जाता है ?

  • वीरगाथाकाल
  • भक्ति काल
  • रीति काल
  • आधुनिक काल

Answer – भक्ति काल

Question 39 – प्रपद्यवाद किसका पर्याय है ?

  • नई कविता
  • नकेतनवाद
  • अकविता
  • प्रयोगवाद

Answer – नकेतनवाद

Question 40 – ‘सुहाग के नूपुर’ के रचनाकार है ?

  • निराल
  • मोहन राकेश
  • अमृत लाल नागर
  • प्रेमचंद

Answer – अमृत लाल नागर

General Hindi 1000+ Questions For Competitive Exams

Question 41 – “हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार, ऊषा ने हँस अभिवादन किया और पहचाना हीरो का हार” प्रस्तुत पंग्ति के रचियता है ?

  • रामधारीसिंह दिनकर
  • माखनलाल चतुर्वेदी
  • जयशंकर प्रसाद
  • मैथिलीशरण गुप्त

Answer – जयशंकर प्रसाद

Question 42 – चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को क्या कहते है :

  • सम मात्रिक छंद
  • विषम मात्रिक छंद
  • अर्द्धसम मात्रिक छंद
  • ये सभी

Answer – सम मात्रिक छंद

Question 43 – ‘एक भारतीय आत्मा ‘किसे कहा जाता है ?

  • जयशंकर प्रसाद
  • माखनलाल चतुर्वेदी
  • रामधारीसिंह दिनकर
  • सुमित्रानंदन पंत

Answer – सुमित्रानंदन पंत

Question 44 – भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान किससे होता है ?

  • लिपि
  • व्याकरण
  • लिखित भाषा
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – व्याकरण

Question 45 – निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में बेमेल (असंगत) शब्द चिन्हित कीजिए ?

  • शारीरिक
  • दैहिक
  • मानसिक
  • आधि

Answer – आधि

Question 46 – निम्न में से कौन -सा प्रबंध काव्य है ?

  • रामचरितमानस
  • आँसू
  • एक कंठ विषपायी
  • बिहारी रत्नाकर

Answer – रामचरितमानस

Question 47 – दोपहर के बाद का समय :

  • पूर्वाह्न
  • अपराह्न
  • मध्याहन
  • निशीथ

Answer – मध्याहन

Question 48 – निम्नलिखित में से कौन -सा पश्च स्वर है ?

Answer – आ

Question 49 – हिंदी साहित्य में प्रयोगवाद के प्रवर्तक का नाम है :

  • ‘निराला’
  • ‘अज्ञेय’
  • सुमित्रानंदन पंत
  • जयशंकर प्रसाद

Answer – ‘अज्ञेय’

Question 50 – निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में बेमेल (असंगत) शब्द चिन्हित कीजिए ?

  • निगाह
  • द्रष्टि
  • नेत्र
  • नजर

Answer – नेत्र

General Hindi Quiz 01

0
Created on By SYES

General Hindi Quiz 01

General Hindi 5,000+ Questions For Competitive Exams (Part 01)

1 / 50

Question 1 - भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन सही है ?

2 / 50

Question 02 - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया है ?

3 / 50

Question 03 - अघोस वर्ण कोण सा है ?

4 / 50

Question 04 - लिखने की रीति को क्या कहा जाता है ?

5 / 50

Question 05 - निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिये ?

6 / 50

Question 06 - हिन्दी की आदि जननी कौन सही है ?

7 / 50

Question 07 - निम्नलिखित में से कौन -सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?

8 / 50

Question 08 - दो समीपरिवर्ती वर्णो के मेल से जो विकार होता है,उसे कहते है :

9 / 50

Question 09 - 'परोपकार' शब्द में कौन-सी संधि है ?

10 / 50

Question 10 - जो धातु या शब्द के अंत में जोड़ा जाता है, उसे क्या कहते है ?

11 / 50

Question 11 - भाषा की सार्थक इकाई क्या है ?

12 / 50

Question 12 - अनाथ का विलोम शब्द क्या है ?

13 / 50

Question 13 - 'समास' प्रक्रिया में शब्दों का ........ किया जाता है !

14 / 50

Question 14 - व्यंजना शक्ति का क्या है ?

15 / 50

Question 15 - समास के मुख्यतः कितने भेद है ?

16 / 50

Question 16 - 'चक्रपाणि 'में कौन -सा समास है :

17 / 50

Question 17 - निम्न में से कौन-सा तुर्की भाषा का शब्द है :

18 / 50

Question 18 - जो शब्दांश शब्दों के आदि (प्रारम्भ) में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते है, वे कहलाते है :

19 / 50

Question 19 - संज्ञा या सर्वनाम का वाक्य के अन्य पदों (विशेषतः क्रिया) से जो सम्बन्ध होता है ,उसे क्या कहते है :

20 / 50

Question 20 - 'सच्चरित्रता' किस मूल शब्द से बना है ?

21 / 50

Question 21 - छंद के पढ़ने के प्रवाह या लय को कहते है ?

22 / 50

Question 22 - विनायक का पर्यायवाची है ?

23 / 50

Question 23 - संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यो का त्यों प्रयोग में लाते है ,कहलाते है ?

24 / 50

Question 24 - निश्चित समय में पत्र का जवाब प्राप्त नहीं होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजे जाने वाले पत्र को क्या कहते है।

25 / 50

Question 25 - मैया मोहि ....... बहुत खिजायो में रिक्त स्थान की पूर्ति करो।

26 / 50

Question 26 - मानक हिंदी किस बोली से विकसित हुई है।

27 / 50

Question 27 - वाक्य के अंग है ?

28 / 50

Question 28 - "राजनीती अब एक व्यवसाय बनती जा रही है, जो गुण्डागिरी के बल पर चलती है" यह किस प्रकार का वाक्य है।

29 / 50

Question 29 - निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये।

30 / 50

Question 30 - "डोरे डालना" का अर्थ है ?

31 / 50

Question 31 - "नीम हाकिम खतरे जान" का अर्थ क्या है ?

32 / 50

Question 32 - छंद में गणो की संख्या होती है।

33 / 50

Question 33 - छंद का सर्वप्रथम उल्लेख कँहा मिलता है ?

34 / 50

Question 34 - जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाता है, तो कहलाता है।

35 / 50

Question 35 - हिंदी के कवि 'केसवदास 'किस प्रकार के कवि है :

36 / 50

Question 36 - नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन -सा अलंकार है ?

37 / 50

Question 37 - आदिकाल के सर्वाधिक प्रसिद्ध ग्रन्थ व काव्य परम्परा का प्रतिनिधि है :

38 / 50

Question 38 - हिंदी साहित्य का स्वर्ण काल किस काल को कहा जाता है ?

39 / 50

Question 39 - प्रपद्यवाद किसका पर्याय है ?

40 / 50

Question 40 - 'सुहाग के नूपुर' के रचनाकार है ?

41 / 50

Question 41 - "हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार, ऊषा ने हँस अभिवादन किया और पहचाना हीरो का हार" प्रस्तुत पंग्ति के रचियता है ?

42 / 50

Question 42 - चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को क्या कहते है :

43 / 50

Question 43 - 'एक भारतीय आत्मा 'किसे कहा जाता है ?

44 / 50

Question 44 - भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान किससे होता है ?

45 / 50

Question 45 - निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में बेमेल (असंगत) शब्द चिन्हित कीजिए ?

46 / 50

Question 46 - निम्न में से कौन -सा प्रबंध काव्य है ?

47 / 50

Question 47 - दोपहर के बाद का समय :

48 / 50

Question 48 - निम्नलिखित में से कौन -सा पश्च स्वर है ?

49 / 50

Question 49 - हिंदी साहित्य में प्रयोगवाद के प्रवर्तक का नाम है :

50 / 50

Question 50 - निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में बेमेल (असंगत) शब्द चिन्हित कीजिए ?

Your score is

The average score is 0%

0%

उम्मीद आपको यह (General Hindi 1000+ Questions For Competitive Exams) पसंद आ रहे होंगे और हमारे इस ब्लॉग से आपको अपने लक्ष्य को पाने में मदद मिल रही होंगी। आपको इस General Hindi Quiz 01 में कितने नंबर मिइस और इस ब्लॉग से सम्बन्धी आपके अनमोल सुझाव हमें कमैंट्स करे और हमारे ब्लॉग की अन्य पोस्ट भी जरूर पढ़े –

4 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *