Chemistry Quiz 02 : प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए 1000+ प्रश्न उत्तर

Chemistry Quiz Questions Answer : दोस्तों आप किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exams) की तैयारी कर रहे हो, या आप 11th, 12th के स्टूडेंट हो और आपको, आपके सिलेबस में रसायन विज्ञान (Chemistry) से जुड़े प्रश्न पढ़ने की जरूरत है, तो हमने आपके लिए Chemistry 1000+ Question Answer की एक पूरी सीरीज लाई है। जो आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ में काम आने वाली है।

दोस्तों इन Chemistry 1000+ Question Answer को हमने पढ़ने और समझने की सुविधा से 50-50 के अलग-अलग भागो में विभाजित किया है। और यह Chemistry Quiz 02 है जिसमे आपको 50 प्रश्न और उनके जवाब दिए गए है। इन केमिस्ट्री प्रश्न उत्तर के बाद आपको, इन्हे हल करने के लिए एक क्विज भी दिया गया है, जिसे भी आप जरूर हल करे।

Chemistry MCQ For Competitive Exams With Answers

Question 51. धातुओं की धुति का कारण होता है ?

  • परमाणुओं की घनी पैकिंग के कारण उच्च घनत्व
  • उच्च पॉलिश
  • मुक्त इलेक्ट्रॉनों की मौजूदगी के कारण प्रकाश का परावर्तन
  • कोटरों की मौजूदगी के कारण प्रकाश का अवशोषण

Answer – मुक्त इलेक्ट्रॉनों की मौजूदगी के कारण प्रकाश का परावर्तन

Question 52. ‘धक्का सह’ प्रायः स्टील के बनाए जाते है, क्योकि ?

  • वह भंगुर नहीं होता
  • उसकी प्रत्यास्थता कम होती है
  • उसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है
  • उसमे कोई तन्य गुण नहीं होता

Answer – उसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है

Question 53. मांसपेशियों में किस द्रव के एकत्रित होने से थकावट आती है ?

  • लैक्टिक अम्ल
  • आक्जैलिक अम्ल
  • यूरिक अम्ल
  • पाइरुविक अम्ल

Answer – लैक्टिक अम्ल

Question 54. निम्नलिखित में से कौन – सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती है ?

  • एल्युमिनियम
  • सोना
  • लोहा
  • सीसा

Answer – सोना

Question 55. लोहे का शुद्धतम रूप कौन – सा है ?

  • स्टील
  • ढलवाँ लोहा
  • कच्चा लोहा
  • पिटवाँ लोहा

Answer – पिटवाँ लोहा

Question 56. किस लौह अयस्क में 72 प्रतिशत लोहा होता है ?

  • मैग्नेटाइट
  • लिमोनाइट
  • हेमाटाइट
  • सिडराइट

Answer – मैग्नेटाइट

Question 57. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है ?

  • उत्प्रेरण
  • किण्वन
  • संयोजन
  • विस्थापन

Answer – किण्वन

Question 58. कांसा निम्नलिखित में से किसकी मिश्र धातु है ?

  • ताँबा और जस्ता
  • टिन और जस्ता
  • ताँबा और टिन
  • लोहा और जस्ता

Answer – ताँबा और टिन

Question 59. आंसू गैस (Tear gas) में प्रयुक्त होता है ?

  • ब्रोमो ऐसीटोफिनोन
  • फ्लोरो ऐसीटोफिनोन
  • क्लोरो एसिटोक्युसोन
  • क्लोरो एसिटोफिनोन

Answer – क्लोरो एसिटोफिनोन

Question 60. निम्न में से कौन – सा लौह – अयस्क है ?

  • बॉक्साइट
  • मैग्नेटाइट
  • लिग्नाइट
  • नाइट्राइट

Answer – मैग्नेटाइट

Chemistry Quiz Question Answer

Question 61. वह धातु कौन – सी है, जो अपने ही ऑक्साइड की परत से सुरक्षित हो जाती है ?

  • गोल्ड
  • आयरन
  • एल्युमिनियम
  • सिल्वर

Answer – एल्युमिनियम

Question 62. काँच के निर्माण के लिए प्रयुक्त कच्ची सामग्रियाँ है ?

  • बालू, सोडा, चुना – पत्थर
  • बालू, चारकोल, सोडा
  • चूना – पत्थर, चारकोल, सल्फर
  • बालू, सल्फर, सोडा

Answer – बालू, सोडा, चुना – पत्थर

Question 63. टेफ्लॉन किसका बहुलक है ?

  • इथिलीन
  • टेट्राफ्लोरो एथीन
  • स्टाइरीन
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – टेट्राफ्लोरो एथीन

Question 64. स्टेनलेस स्टील में निम्नलिखित में से कौन – सा तत्व नहीं होता है ?

  • आयरन
  • टंगस्टन
  • क्रोमियम
  • निकेल

Answer – टंगस्टन

Question 65. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से मदद मिलती है ?

  • सीमेंट का सामर्थ्य बढ़ाने में
  • सीमेंट के शीघ्र जमने में
  • सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में
  • सीमेंट की लागत कम करने में

Answer – सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में

Question 66. निम्नलिखित में से वह धातु कौन – सी है, जिसका प्रयोग विधुत – चुंबक के रूप में नहीं किया जाता है ?

  • लोहा
  • ताँबा
  • निकेल
  • कोबाल्ट

Answer – ताँबा

Question 67. फ़ूड प्रोसेर्सिंग (खाद्य परिक्षण) हेतु प्रयुक्त होता है ?

  • सोडियम कार्बोनेट
  • एसिटिक अम्ल
  • बेन्जोइक अम्ल
  • सोडियम नाइट्रेट

Answer – बेन्जोइक अम्ल

Question 68. फ्लाइ ऐश वातावरणीय प्रदूषक है, जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है ?

  • उर्वरक संयंत्र
  • सीमेंट उद्योग
  • थर्मल पावर प्लांट (संयंत्र)
  • आटा मिल

Answer – सीमेंट उद्योग

Question 69. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

  • आइसोप्री
  • इथिलीन
  • ऐसीटिलीन
  • विनाइल क्लोराइड

Answer – आइसोप्री

Question 70. सीमेंट सामान्यतः किसका मिश्रण होता है ?

  • कैल्शियम सिलिकेट और कैल्शियम एलुमिनेट
  • कैल्शियम सिलिकेट और कैल्शियम फेरेट
  • कैल्शियम एलुमिनेट और कैल्शियम फेरेट
  • चुना पत्थर और सिलिकॉन डाइऑक्साइड

Answer – कैल्शियम सिलिकेट और कैल्शियम एलुमिनेट

यह भी पढ़े –

1000+ Chemistry Question Answer (Part 02)

Question 71. निम्नलिखित में से किसको पेंसिलों में प्रयुक्त किया जाता है ?

  • चारकोल
  • ग्रेफाइट
  • गंधक (सल्फर)
  • फॉस्फोरस

Answer – ग्रेफाइट

Question 72. प्राकृतिक रबड़ का वल्कनीकरण करने के लिए कौन – सी विधि प्रयुक्त होती है ?

  • कार्बन ब्लैक के साथ गर्म करना
  • गन्धक के साथ गर्म करना
  • क्लोरीन गैस मिलाना
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – गन्धक के साथ गर्म करना

Question 73. ग्रेफाइट की अपेक्षा हीरा अधिक कठोर होता है। इसका कारण है ?

  • परमाणुओं की परतो में अंतर
  • हीरे की चतुष्फलकीय संरचना
  • क्रिस्टलीय संरचनाओं में अंतर
  • इनमे से कोई नहीं

Answer- हीरे की चतुष्फलकीय संरचना

Question 74. निम्नलिखित मेसे सबसे उत्तम कोटि का कोयला है ?

  • लिग्नाइट
  • बिटुमिनस
  • एन्थ्रासाइट
  • पीट

Answer – एन्थ्रासाइट

Question 75. काष्ठ स्पिरिट क्या होती है ?

  • मेथिल एल्कोहॉल
  • एथिल एल्कोहॉल
  • ब्यूटिल एल्कोहॉल
  • प्रोपिल एल्कोहॉल

Answer – मेथिल एल्कोहॉल

Question 76. निम्न में से कौन – सा सबसे सशक्त स्कंदक है ?

  • मैग्नेशियम सल्फेट
  • जिंक क्लोराइड
  • एल्युमिनियम क्लोराइड
  • बेरियम क्लोराइड

Answer – एल्युमिनियम क्लोराइड

Question 77. बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए किस बहुलक का प्रयोग किया जाता है ?

  • पॉली कार्बोनेट्स
  • पॉली एमाइड
  • पॉली स्टाइरीन
  • पॉली इथिलीन

Answer – पॉली कार्बोनेट्स

Question 78. सल्फ्यूरिक अम्ल है ?

  • एकक्षारकी
  • द्विक्षारकी
  • त्रिक्षारकी
  • चतुः क्षारकी

Answer – द्विक्षारकी

Question 79. पायस एक कोलॉइड होता है ?

  • द्रव में गैस का
  • द्रव में द्रव का
  • गैस में द्रव का
  • ठोस में गैस का

Answer – द्रव में द्रव का

Question 80. दूध है ?

  • पायस
  • निलंबन
  • फेन
  • जेल

Answer – पायस

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Question 81. डायनामाइट बनाने में किस द्रव का प्रयोग किया जाता है ?

  • नाइट्रो ग्लिसरीन
  • ओलिक अम्ल
  • लैक्टिक अम्ल
  • मैलोइक अम्ल

Answer – नाइट्रो ग्लिसरीन

Question 82. गहरे समुद्र में गोताखोरी के समय, गोताखोर ऑक्सीजन और कौन – सी गैस के मिश्रण का उपयोग करते है ?

  • हाइड्रोजन
  • नाइट्रोजन
  • आर्गन
  • हीलियम

Answer – नाइट्रोजन

Question 83. दर्द निवारक के रूप में ‘एस्पिरिन’ का रासायनिक नाम है ?

  • एसीटिल सैलीसिलेट
  • एसीटिल सैमीसिलिक अम्ल
  • मिथाइल सैलिसिलेट
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – एसीटिल सैमीसिलिक अम्ल

Question 84. समुद्र के जल का शोधन करने के लिए सामान्य रूप से प्रयोग की जाने वाली भौतिक प्रणाली है ?

  • फिल्टरन
  • आसवन
  • वाष्पीकरण
  • अवसादन

Answer – आसवन

Question 85. निम्नलिखित में से किस एक में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?

  • काँच
  • ताँबा
  • सीसा
  • जल

Answer – जल

Question 86. विस्फोटक आर. डी. एक्स (RDX) को किस नाम से जाना जाता है ?

  • साइक्लोनाइट
  • हेक्सोजन
  • सी-4
  • टी-4

Answer – टी-4

Question 87. सहसंयोजक यौगिकों के बारे में कौन – सा सही नहीं है ?

  • यौगिक सामान्यतः द्रव और गैस होते है
  • क्वथनांक और गलनांक अल्प होते है
  • अभिक्रिया मंद है
  • अभिक्रिया तेज है

Answer – अभिक्रिया तेज है

Question 88. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ?

  • रॉबर्ट कोच
  • डब्ल्यू. फ्लैमिंग
  • एलेक्ट्जेंडर फ्लेमिंग
  • एडवर्ड जेनर

Answer – एलेक्ट्जेंडर फ्लेमिंग

Question 89. आर्द्रताग्राही वस्तु वह होती है, जो तत्काल अवशोषित कर ले ?

  • हाइड्रोजन सल्फाइड को
  • कार्बन मोनोऑक्साइड को
  • अमोनिया को
  • जल – वाष्प को

Answer – जल- वाष्प को

Question 90. औषधि में काम आने वाली खाली सम्पुट (Capsules) किससे बने होते है ?

  • अण्ड श्वेतक के
  • गोंद के
  • श्लेष के
  • मौडी के

Answer – मौडी के

केमिस्ट्री के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Question 91. ड्यूटीरियम में होता है ?

  • एक न्यूट्रॉन एवं एक प्रोटॉन
  • दो न्यूट्रॉन एवं एक प्रोटॉन
  • दो न्यूट्रॉन एवं दो प्रोटॉन
  • एक न्यूट्रॉन एवं दो प्रोटॉन

Answer – एक न्यूट्रॉन एवं एक प्रोटॉन

Question 92. पंकिल जल के निः सादन के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

  • साधारण नमक
  • साधारण फिटकरी
  • एल्युमिनियम पाउडर
  • ब्लीचिंग पाउडर

Answer – साधारण फिटकरी

Question 93. सोना किस अम्ल में घुलता है ?

  • हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • अम्लराज
  • नाइट्रिक अम्ल
  • एसीटिक अम्ल

Answer – अम्लराज

Question 94. सूक्ष्मजीवो द्वारा कार्बनिक यौगिकों से एल्कोहॉल के उत्पादन को कहते है ?

  • अवायु श्वसन
  • वायु श्वसन
  • दहन
  • किण्वन

Answer- किण्वन

Question 95. प्रकाश बिखराव किसमे होता है ?

  • कोलायडीय घोल
  • अम्लीय घोल
  • वैधुत अपघटनी घोल
  • बेसिक घोल

Answer – कोलायडीय घोल

Question 96. दो या दो से अधिक रसायनो द्वारा उत्पन्न प्रभाव या प्रतिक्रिया रसायन द्वारा अलग – अलग उत्पन्न होने वाले प्रभावों या प्रतिक्रियाओं के योग से कम होता है। इसे क्या कहते है ?

  • प्रतिरोध
  • स्वतंत्र
  • योजक
  • सहक्रिया

Answer – प्रतिरोध

Question 97. 10 मोल जल का द्रव्यमान है ?

  • 18g
  • 180g
  • 190g
  • 45g

Answer – 180g

Question 98. अशुद्ध कपूर को शुद्ध किया जाता है ?

  • ऊर्ध्वपातन द्वारा
  • प्रभाजी किस्टलन द्वारा
  • प्रभाजी आसवन द्वारा
  • भापीय आसवन द्वारा

Answer – ऊर्ध्वपातन द्वारा

Question 99. स्टेनलेस स्टील बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है ?

  • निकेल और ताँबा
  • क्रोमियम और ग्रेफाइट
  • बेन्जीन और ऐसीटोन
  • क्रोमियम और निकेल

Answer – क्रोमियम और ग्रेफाइट

Question 100. संश्लेषित रेशा है ?

  • सेलुलोज
  • ऊन
  • रेयॉन
  • रेशम

Answer – रेयॉन

Chemistry Quiz Questions And Answers Part 02

4
Created on By SYES

Chemistry Quiz 02

Chemistry Quiz 02

1 / 50

Question 51. धातुओं की धुति का कारण होता है ?

2 / 50

Question 52. 'धक्का सह' प्रायः स्टील के बनाए जाते है, क्योकि ?

3 / 50

Question 53. मांसपेशियों में किस द्रव के एकत्रित होने से थकावट आती है ?

4 / 50

Question 54. निम्नलिखित में से कौन - सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती है ?

5 / 50

Question 55. लोहे का शुद्धतम रूप कौन - सा है ?

6 / 50

Question 56. किस लौह अयस्क में 72 प्रतिशत लोहा होता है ?

7 / 50

Question 57. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है ?

8 / 50

Question 58. कांसा निम्नलिखित में से किसकी मिश्र धातु है ?

9 / 50

Question 59. आंसू गैस (Tear gas) में प्रयुक्त होता है ?

10 / 50

Question 60. निम्न में से कौन - सा लौह - अयस्क है ?

11 / 50

Question 61. वह धातु कौन - सी है, जो अपने ही ऑक्साइड की परत से सुरक्षित हो जाती है ?

12 / 50

Question 62. काँच के निर्माण के लिए प्रयुक्त कच्ची सामग्रियाँ है ?

13 / 50

Question 63. टेफ्लॉन किसका बहुलक है ?

14 / 50

Question 64. स्टेनलेस स्टील में निम्नलिखित में से कौन - सा तत्व नहीं होता है ?

15 / 50

Question 65. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से मदद मिलती है ?

16 / 50

Question 66. निम्नलिखित में से वह धातु कौन - सी है, जिसका प्रयोग विधुत - चुंबक के रूप में नहीं किया जाता है ?

17 / 50

Question 67. फ़ूड प्रोसेर्सिंग (खाद्य परिक्षण) हेतु प्रयुक्त होता है ?

18 / 50

Question 68. फ्लाइ ऐश वातावरणीय प्रदूषक है, जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है ?

19 / 50

Question 69. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

20 / 50

Question 70. सीमेंट सामान्यतः किसका मिश्रण होता है ?

21 / 50

Question 71. निम्नलिखित में से किसको पेंसिलों में प्रयुक्त किया जाता है ?

22 / 50

Question 72. प्राकृतिक रबड़ का वल्कनीकरण करने के लिए कौन - सी विधि प्रयुक्त होती है ?

23 / 50

Question 73. ग्रेफाइट की अपेक्षा हीरा अधिक कठोर होता है। इसका कारण है ?

24 / 50

Question 74. निम्नलिखित मेसे सबसे उत्तम कोटि का कोयला है ?

25 / 50

Question 75. काष्ठ स्पिरिट क्या होती है ?

26 / 50

Question 76. निम्न में से कौन - सा सबसे सशक्त स्कंदक है ?

27 / 50

Question 77. बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए किस बहुलक का प्रयोग किया जाता है ?

28 / 50

Question 78. सल्फ्यूरिक अम्ल है ?

29 / 50

Question 79. पायस एक कोलॉइड होता है ?

30 / 50

Question 80. दूध है ?

31 / 50

Question 81. डायनामाइट बनाने में किस द्रव का प्रयोग किया जाता है ?

32 / 50

Question 82. गहरे समुद्र में गोताखोरी के समय, गोताखोर ऑक्सीजन और कौन - सी गैस के मिश्रण का उपयोग करते है ?

33 / 50

Question 83. दर्द निवारक के रूप में 'एस्पिरिन' का रासायनिक नाम है ?

34 / 50

Question 84. समुद्र के जल का शोधन करने के लिए सामान्य रूप से प्रयोग की जाने वाली भौतिक प्रणाली है ?

35 / 50

Question 85. निम्नलिखित में से किस एक में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?

36 / 50

Question 86. विस्फोटक आर. डी. एक्स (RDX) को किस नाम से जाना जाता है ?

37 / 50

Question 87. सहसंयोजक यौगिकों के बारे में कौन - सा सही नहीं है ?

38 / 50

Question 88. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ?

39 / 50

Question 89. आर्द्रताग्राही वस्तु वह होती है, जो तत्काल अवशोषित कर ले ?

40 / 50

Question 90. औषधि में काम आने वाली खाली सम्पुट (Capsules) किससे बने होते है ?

41 / 50

Question 91. ड्यूटीरियम में होता है ?

42 / 50

Question 92. पंकिल जल के निः सादन के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

43 / 50

Question 93. सोना किस अम्ल में घुलता है ?

44 / 50

Question 94. सूक्ष्मजीवो द्वारा कार्बनिक यौगिकों से एल्कोहॉल के उत्पादन को कहते है ?

45 / 50

Question 95. प्रकाश बिखराव किसमे होता है ?

46 / 50

Question 96. दो या दो से अधिक रसायनो द्वारा उत्पन्न प्रभाव या प्रतिक्रिया रसायन द्वारा अलग - अलग उत्पन्न होने वाले प्रभावों या प्रतिक्रियाओं के योग से कम होता है। इसे क्या कहते है ?

47 / 50

Question 97. 10 मोल जल का द्रव्यमान है ?

48 / 50

Question 98. अशुद्ध कपूर को शुद्ध किया जाता है ?

49 / 50

Question 99. स्टेनलेस स्टील बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है ?

50 / 50

Question 100. संश्लेषित रेशा है ?

Your score is

The average score is 66%

0%

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह Chemistry Quiz In Hindi का क्विज पसंद आया होंगा और दोस्तों आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) की तैयारी कर रहे है और उसमे Chemistry से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे है तो आपको हमारी यह 1000+ Chemistry Quiz की सीरीज, ध्यान से पढ़ना चाहिए। जो आपको 11th, 12th के एग्जाम और PNST, ANM, NEET, CHO, PVFT, Bsc Nursing, SSC जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करेंगा।

हमारे ब्लॉग Gk Hindi Quiz पर आपको ऐसे ही सभी विषयो के Quiz मिलेंगे जो आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हेल्प करेंगे। इसलिए अन्य विषयो के क्विज भी जरूर पढ़े।

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *