Chemistry Questions : प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए रसायन विज्ञान के प्रश्न
Chemistry Questions In Hindi : दोस्तों आप किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exams) की तैयारी कर रहे हो, या आप 11th, 12th के स्टूडेंट हो और आपको, आपके सिलेबस में रसायन विज्ञान (Chemistry) से जुड़े प्रश्न पढ़ने की जरूरत है, तो हमने आपके लिए Chemistry 1000+ Question Answer की एक पूरी सीरीज लाई है। जो आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ में काम आने वाली है।
दोस्तों इन Chemistry 1000+ Question Answer को हमने पढ़ने और समझने की सुविधा से 50-50 के अलग-अलग भागो में विभाजित किया है। और यह Chemistry Quiz 01 है जिसमे आपको 50 प्रश्न और उनके जवाब दिए गए है। इन केमिस्ट्री प्रश्न उत्तर के बाद आपको, इन्हे हल करने के लिए एक क्विज भी दिया गया है, जिसे भी आप जरूर हल करे।
- Physics Question Answer प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए भौतिकी के प्रश्न उत्तर
- General Hindi Questions For Competitive Exams हिंदी के प्रश्न उत्तर।
Chemistry Questions In Hindi
Question 01. कौन-से दो आधारभूत बल, दो न्यूट्रानो के बीच आकर्षण बल उपलब्ध करा सकते है ?
- गुरुत्वीय और स्थिर – वैधुत
- गुरुत्वीय और नाभिकीय
- स्थिर – वैधुत और नाभिकीय
- कुछ अन्य बल
Answer – गुरुत्वीय और नाभिकीय
Question 02. परमाणु तत्व सं. 29 किससे संबंधित है ?
- s – ब्लॉक
- d – ब्लॉक
- p – ब्लॉक
- f – ब्लॉक
Answer – d – ब्लॉक
Question 03. निम्न में से कौन-सा तत्व सर्वाधिक विधुत ऋणात्मक है ?
- फ्लुओरीन
- सोडियम
- क्लोरीन
- ऑक्सीजन
Answer – फ्लुओरीन
Question 04. बताईये की, आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है ?
- मुख्य क्वांटम संख्या
- रदरफोर्ड
- प्रचक्रण क्वांटम संख्या
- रोएंटजन
Answer – रदरफोर्ड
Question 05. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 17 और द्रव्यमान 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रानो की संख्या क्या होंगी है ?
- 17
- 19
- 36
- 53
Answer – 19
Question 06. हेमेटाइड किसका अयस्क है ?
- एल्युमिनियम
- सोडियम
- लोहा
- ताँबा
Answer – लोहा
Question 07. ‘जर्मन सिल्वर’ किसका अयस्क है ?
- जस्ता एवं ताँबा
- पीतल, ताँबा एवं निकेल
- ताँबा, जस्ता एवं एल्युमिनियम
- ताँबा, जस्ता एवं निकेल
Answer – ताँबा जस्ता एवं निकेल
Question 08. परमाणु का संघटन करने वाले तीन मौलिक कण है ?
- प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और मेसॉन
- प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और फोटॉन
- प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
- प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और ड्यूट्रॉन
Answer – प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
Question 09. परमाणु क्रमांक ’20’ वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ?
- 2, 8, 10
- 2, 6, 8, 4
- 2, 8, 8, 2
- 2, 10, 8
Answer – 2, 8, 8, 2
Question 10. पीतल मिश्रण है ?
- ताँबा + निकेल का
- ताँबा + जस्ता का
- काँसा + ताँबा का
- काँसा + जस्ता का
Answer – ताँबा + जस्ता का
Chemistry Objective Questions And Answer In Hindi
Question 11. निम्न में से अधिकतम द्रव्यमान किसका है ?
- इलेक्ट्रॉन
- प्रोटॉन
- न्यूट्रॉन
- हाइड्रोजन न्यूक्लियस
Answer – न्यूट्रॉन
Question 12. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार, किसपर निर्भर करता है ?
- न्यूक्लियस में प्रोटानो की संख्या पर
- न्यूक्लियस में न्यूट्रानो की संख्या पर
- न्यूक्लियस में इर्द – गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर
- न्यूक्लियस में न्यूक्लियानो की संख्या पर
Answer – न्यूक्लियस में प्रोटानो की संख्या पर
Question 13. उस यौगिक को चिन्हित कीजिए, जिसमें आयनी, सहसंयोजक तथा उपसहसंयोजक आबंध है ?
- NH4CL
- SO3
- SO2
- H2O
Answer – NH4CL
Question 14. डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाला बेकिंग पाउडर क्या होता है ?
- सोडियम कार्बोनेट
- सोडियम बाईकार्बोनेट
- सोडियम सल्फेट
- सोडियम क्लोराइट
Answer – सोडियम बाईकार्बोनेट
Question 15. पुरानी किताबों का कागज़ भूरा किस कारण होता है ?
- लगातार उपयोग से
- संवातन की कमी से
- धूल जम जाने से
- सेलुलोस के ऑक्सीकरण से
Answer – सेलुलोस के ऑक्सीकरण से
Question 16. वायु में थोड़ी देर रखने पर किस धातु के ऊपर हरे रंग की परत जम जाती है ?
- ताँबा
- चाँदी
- निकेल
- जस्ता
Answer – ताँबा
Question 17. सिल्वर नहीं होता है ?
- जर्मन सिल्वर
- हॉर्न सिल्वर
- रूबी सिल्वर
- लूनर कॉस्टिक
Answer – जर्मन सिल्वर
Question 18. पीतल में क्या होता है ?
- ताँबा और जिंक
- ताँबा और टिन
- ताँबा और चाँदी
- ताँबा और निकिल
Answer – ताँबा और जिंक
Question 19. जल की स्थाई कठोरता का कारण है ?
- कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेट्स
- कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के बाईकार्बोनेट्स
- कैल्शियम एवं मैग्निशियम के क्लोराइड्स
- उपरोक्त सभी
Answer – कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के बाईकार्बोनेट्स
Question 20. जल की कठोरता किस प्रकार दूर की जाती है ?
- जल में ब्लिचिंग पाउडर डालकर
- जल में क्लोरीन डालकर
- जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर
- उपरोक्त सभी विधियों से
Answer – जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर
यह भी पढ़े –
- Biology Question With Answer | बायोलॉजी के महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर भाग 01
- Physics Quiz 02 | 11th – 12th और सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए।
Chemistry 1000+ Questions And Answer (Part – 01)
Question 21. निम्नलिखित में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते है ?
- Zn व S
- K व Hg
- Sr व Ba
- Cr व Hz
Answer – Sr व Ba
Question 22. न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या ?
- सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होती है
- सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है
- सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होती है
- कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होती है
Answer – कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होती है
Question 23. पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सांद्रण Mg/L में है ?
- 0.01
- 0.05
- 1.0
- 2.0
Answer – 2.0
Question 24. साधारण काँच किसका मिश्रण होता है ?
- सोडियम सिलिकेट
- कैल्शियम सिलिकेट
- सिलिका
- ये सभी
Answer – ये सभी
Question 25. काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है ?
- पाइरेक्स काँच
- फ्लिंट काँच
- क्वार्टज काँच
- रेशा काँच
Answer – रेशा काँच
Question 26. पोर्टलैण्ड सीमेन्ट का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
- लोकियर
- मार्टिन गूच
- ग्राहम बेल
- जोसेप एस्पडीन
Answer – जोसेप एस्पडीन
Question 27. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?
- स्वर्ण
- चाँदी
- पारद
- ताँबा
Answer – पारद
Question 28. अमलगम मिश्रधातु में, आधार धातु है ?
- एल्युमिनियम
- पारा
- ताँबा
- जिंक
Answer – पारा
Question 29. प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक यौगिक है ?
- ग्लूकोज
- फ्रक्टोज
- सुक्रोज
- सेलुलोज
Answer – सेलुलोज
Question 30. किसी विधुत – अपघट्य की असंलग्नता का स्तर किस पर निर्भर है ?
- तनुता
- अशुद्धता
- वायुमंडलीय दाब
- विलयन की विधि
Answer – तनुता
Chemistry Quiz
Question 31. लोहे में जंग लगने के लिए किसकी आवश्यकता है ?
- ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड
- ऑक्सीजन तथा जल
- मात्र कार्बन डाइऑक्साइड
- मात्र ऑक्सीजन
Answer – ऑक्सीजन तथा जल
Question 32. प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक यौगिक था ?
- फार्मिक अम्ल
- इथिलीन
- यूरिया
- एसीटिलीन
Answer – यूरिया
Question 33. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु है ?
- ब्रोमीन
- नाइट्रोजन
- फ्लुओरीन
- क्लोरीन
Answer – ब्रोमीन
Question 34. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसके ऐलॉय है ?
- सीसा और ताँबा
- सीसा और ऐन्टिमनी
- सीसा और बिस्मथ
- सीसा और जिंक
Answer – सीसा और ऐन्टिमनी
Question 35. जब लोहे में जंग लगता है, तो उसका भार ?
- बढ़ता है
- घटता है
- उतना ही रहता है
- अननुमेय
Answer – बढ़ता है
Question 36. कार्बनिक यौगिकों के सूक्ष्म जीवो द्वारा धीरे – धीरे अपघटित होने की क्रिया को कहते है ?
- क्लोरोनीकरण
- किण्वन
- बहुलीकरण
- पाश्चुरीकरण
Answer – किण्वन
Question 37. यदि किसी व्यक्ति को बंदूक की गोली लगने पर उसके शरीर के सभी गोलियाँ नहीं निकाली जाती तो निम्नलिखित में से किसके कारण उसके शरीर में जहर फ़ैल जाएगा ?
- पारा
- सीसा
- लोहा
- आर्सेनिक
Answer – सीसा
Question 38. कार के इंजन में नाकिंग से बचने के लिए प्रयुक्त होता है ?
- इथाइल एल्कोहॉल
- ब्यूटेन
- लेड टेट्राइथाइल
- श्वेत पेट्रोल
Answer – इथाइल एल्कोहॉल
Question 39. बाजार में बिकने वाला मानक 18 कैरेट सोना होता है ?
- 82 भाग सोना और 18 भाग अन्य धातु
- 18 भाग सोना और 82 भाग अन्य धातु
- 18 भाग सोना और 6 भाग अन्य धातु
- 9 भाग सोना और 15 भाग अन्य धातु
Answer – 82 भाग सोना और 18 भाग अन्य धातु
Question 40. बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक मिश्रधातु (ऐलॉय) है ?
- कॉपर, सिल्वर, निकेल का
- कॉपर, जिंक, निकेल का
- कॉपर, जिंक, एल्युमिनियम का
- कॉपर, निकेल, एल्युमिनियम का
Answer – कॉपर, जिंक, निकेल का
रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Question 41. समावयवी यौगिक भिन्नता प्रदर्शित करते है ?
- भौतिक गुण में
- रासायनिक गुण में
- ‘a’ एवं ‘b’ दोनों में
- इनमे से कोई नहीं
Answer – भौतिक गुण में
Question 42. 18 कैरेट सोने में शुद्ध स्वर्ण का अनुपात होता है ?
- 100%
- 80%
- 75%
- 60%
Answer – 75%
Question 43. पेट्रोल किसका मिश्रण है ?
- एल्कोहॉल का
- कार्बोहाइड्रेट्स का
- हाइड्रोकार्बन का
- हाइड्रोकार्बन एवं एल्कोहॉल का
Answer – हाइड्रोकार्बन का
Question 44. जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते है ?
- जस्ते की परत चढ़ाना
- मिश्रधातु बनाना
- वल्कनीकरण
- यशदीकरण
Answer – यशदीकरण
Question 45. आयरन को जंग लगने से रोकने के लिए कौन – सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है ?
- अनीलन
- ग्रीज लगाना
- जस्ता चढ़ाना
- पेंट करना
Answer – अनीलन
Question 46. धातुओं में जोड़ (Welding) में कौन – सी गैस प्रयुक्त होती है ?
- इथिलीन
- एसीटिलीन
- प्रोपिलीन
- मिथेन
Answer – एसीटिलीन
Question 47. वह तत्व जो प्रकृति में नहीं होता, लेकिन कृत्रिम रूप से उत्पन्न किया जा सकता है, क्या है ?
- थोरियम
- रेडियम
- प्लूटोनियम
- यूरेनियम
Answer – रेडियम
Question 48. काँच होता है ?
- अतितप्त ठोस
- अतिशीतित द्रव
- अतिशीतित गैस
- अतितप्त द्रव
Answer – अतिशीतित द्रव
Question 49. पैराफिन मोम किसका उत्पाद है ?
- पेट्रोलियम का
- चमड़ा का
- मधुमक्खी का
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – पेट्रोलियम का
Question 50. एंटीफ्रिज (Antifreeze) एक मिश्रण है ?
- ऐसीटिक अम्ल व जल का
- फार्मिक अम्ल व जल का
- मिथाइल एल्कोहॉल व जल का
- इथाइल एल्कोहॉल व जल का
Answer – इथाइल एल्कोहॉल व जल का
Chemistry Questions Quiz 01
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह Chemistry Questions In Hindi का क्विज पसंद आया होंगा और दोस्तों आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) की तैयारी कर रहे है और उसमे Chemistry से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे है तो आपको हमारी यह 1000+ Chemistry Quiz की सीरीज, ध्यान से पढ़ना चाहिए। जो आपको 11th, 12th के एग्जाम और PNST, ANM, NEET, CHO, PVFT, Bsc Nursing, SSC जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करेंगा।
हमारे ब्लॉग Gk Hindi Quiz पर आपको ऐसे ही सभी विषयो के Quiz मिलेंगे जो आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हेल्प करेंगे। इसलिए अन्य विषयो के क्विज भी जरूर पढ़े।
- Physics Mcq in Hindi 03 | प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए भौतिकी के प्रश्न
- Biology Ke Important Question Answer | प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए
2 Comments