Chemistry Objective Question : रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Chemistry Objective Question In Hindi : दोस्तों आप किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exams) की तैयारी कर रहे हो, या आप 11th, 12th के स्टूडेंट हो और आपको, आपके सिलेबस में रसायन विज्ञान (Chemistry) से जुड़े प्रश्न पढ़ने की जरूरत है, तो हमने आपके लिए Chemistry 1000+ Question Answer की एक पूरी सीरीज लाई है। जो आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ में काम आने वाली है।

दोस्तों इन Chemistry 1000+ Question Answer को हमने पढ़ने और समझने की सुविधा से 50-50 के अलग-अलग भागो में विभाजित किया है। और यह Chemistry MCQ Quiz 03 है जिसमे आपको 50 प्रश्न और उनके जवाब दिए गए है। इन केमिस्ट्री प्रश्न उत्तर के बाद आपको, इन्हे हल करने के लिए एक क्विज भी दिया गया है, जिसे भी आप जरूर हल करे।

Chemistry Objective Question In Hindi

Question 101. यदि मलजन का पूर्णतः ऑक्सीकरण कर दिया जाए तो नाइट्रोजन का स्वरूप क्या हो जाएगा ?

  • नाइट्राइट
  • अमोनिया
  • नाइट्रामाइन
  • नाइट्रेट

Answer – नाइट्रेट

Question 102. जल का शुद्धतम रूप है ?

  • नल का जल
  • वर्षा जल
  • भौम जल
  • आसुत जल

Answer – आसुत जल

Question 103. अंडा मृदु जल में डूब जाता है, किन्तु नमक के सांद्र घोल में तैरता है, क्योकि ?

  • अंडा घोल से नमक का अवशोषण करता है और फ़ैल जाता है
  • एल्बुमिन नमक के घोल में घुल जाता है और अंडा हल्का हो जाता है
  • नमक के घोल का घनत्व अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है
  • जल का पृष्ट तनाव अधिक होता है

Answer – नमक के घोल का घनत्व अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है

Question 104. किसी अयस्क को, वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन – बिन्दु से कम ताप तक गर्म करने को क्या कहते है ?

  • अधिशोधन (परिष्करण)
  • निस्तापन
  • भर्जन
  • प्रगलन

Answer – निस्तापन

Question 105. पानी से लोहा तथा मैगनीज, किस प्रक्रिया से हटाए जाते है ?

  • वायु – मिश्रण
  • क्लोरीनीकरण
  • निस्यंदन
  • चुना – सोडा उपचार

Answer – क्लोरीनीकरण

Question 106. सी. एन. जी. में कार्बन का कौन – सा यौगिक सर्वाधिक मात्रा में रहता है ?

  • मिथेन
  • प्रोपेन
  • ब्यूटेन
  • इथेन

Answer – मिथेन

Question 107. जब दाब बढ़ जाता है, तो जल का क्वथन बिन्दु ?

  • समान रहता है
  • बनने वाले वाष्प की मात्रा पर निर्भर करता है
  • कम हो जाता है
  • बढ़ जाता है

Answer – बढ़ जाता है

Question 108. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाता है ?

  • कोल गैस
  • कोक
  • प्रणोदक
  • बायोमास

Answer – प्रणोदक

Question 109. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन – सा है ?

  • हाइड्रोजन
  • मेथेन
  • एथनोल
  • ब्यूटेन

Answer – हाइड्रोजन

Question 110. औद्योगिक बहिष्प्रवाह द्वारा किए जाने वाले जल प्रदुषण को रोकने के लिए निम्न में से किस अपतृण को उपयोगी पाया गया है ?

  • पार्थेनियम
  • एलीफेट ग्रास
  • वाटर हायसिंथ
  • (अ) तथा (ब) दोनों

Answer – वाटर हायसिंथ

Chemistry Quiz In Hindi

Question 111. जल के उपचार में चारकोल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?

  • विलायक
  • अधिशोषक
  • अवशोषक
  • स्कंदक

Answer – अधिशोषक

Question 112. वायुयान की ट्यूबों में कौन – सी गैस भरी होती है ?

  • हीलियम
  • आर्गन
  • निऑन
  • रेडॉन

Answer – हीलियम

Question 113. अपमार्जक (डिटर्जेंट) पृष्ठ को किस सिद्धांत पर साफ करते है ?

  • श्यानता
  • पृष्ठ तनाव
  • प्रत्यास्थता
  • प्लवन

Answer – पृष्ठ तनाव

Question 114. ग्लूकोज किसका एक प्रकार है ?

  • पेन्टोस शर्करा
  • हेक्सोस शर्करा
  • टेट्रोस शर्करा
  • डाइओस शर्करा

Answer – हेक्सोस शर्करा

Question 115. निम्नलिखित में कौन एल्युमिनेट्स और कैल्शियम सिलिकेट्स का मिश्रण है ?

  • काँच
  • सीमेन्ट
  • साबुन
  • उर्वरक

Answer – सीमेन्ट

Question 116. ग्लाइकोजेन, स्टार्च तथा सेलुलोज किसके बहुलक है ?

  • फ्रक्टोज
  • ग्लूकोज
  • लैक्टोज
  • माल्टोज

Answer – ग्लूकोज

Question 117. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

  • आइसोप्रीन
  • स्टाइरीन
  • ब्यूटाडाइन
  • एथिलीन

Answer – आइसोप्रीन

Question 118. निम्न में से कौन प्रदूषण नहीं फैलाता ?

  • रबड़ का जलना
  • पेट्रोल का जलना
  • सौर ऊर्जा का प्रयोग
  • उपर्युक्त सभी

Answer – सौर ऊर्जा का प्रयोग

Question 119. क्षारो द्वारा तेल का अपघटन क्या कहलाता है ?

  • एस्टरीकरण
  • बहुलकीकरण
  • साबुनीकरण
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – साबुनीकरण

Question 120. सूखी बर्फ क्या है ?

  • बिना पानी की ठोस बर्फ
  • बेंजोइक एसिड
  • ग्लेसियल एसिटिक एसिड
  • ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

Answer – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

Chemistry Question Answer For Competition Exams

Question 121. मरकरी है ?

  • ठोस धातु
  • द्रव धातु
  • ठोस अधातु
  • द्रव अधातु

Answer – द्रव धातु

Question 122. कठोर जल से कैल्शियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को कहते है ?

  • अवसादन
  • फिल्टरेशन (निस्यंदन)
  • ऊर्णन
  • जल मृदुकरण

Answer – जल मृदुकरण

Question 123. वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है, तब पैदा करती है ?

  • अमोनिया
  • जल
  • मेथेन
  • कार्बनिक अम्ल

Answer – जल

Question 124. रासायनिक दृष्टि से चूने का पानी होता है ?

  • कैल्शियम हाइड्राक्साइड
  • सोडियम कार्बोनेट
  • सोडियम हाइड्राक्साइड
  • कैल्शियम कार्बोनेट

Answer – कैल्शियम कार्बोनेट

Question 125. ‘ऑयल ऑफ विट्रिऑल’ का रासायनिक नाम है ?

  • सल्फ्यूरिक अम्ल
  • हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • फॉस्फोरिक अम्ल
  • नाइट्रिक अम्ल

Answer – सल्फ्यूरिक अम्ल

Question 126. निम्नलिखित में से वह धातु कौन – सी है, जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है ?

  • आर्सेनिक
  • सीसा
  • पोटैशियम
  • मैग्नीशियम

Answer – आर्सेनिक

Question 127. प्रदूषकों के रूप में फिनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है ?

  • आयन विनिमय रेजिन तकनीक
  • इलेक्ट्रोलाइट अपघटन तकनीक
  • उत्क्रम परासरण विधि
  • बहुलक अधिशोषक

Answer – आयन विनिमय रेजिन तकनीक

Question 128. वातावरण के अंदर क्षैतिज ऊष्मा अंतरण को क्या कहा जाता है ?

  • चालन (कन्डक्शन)
  • संवहन (कन्वेक्शन)
  • अवशोषण (ऐब्सार्प्शन)
  • अभिवहन (एडवेक्शन)

Answer – अभिवहन (एडवेक्शन)

Question 129. जल के निर्जलीकरण के लिए निम्नलिखित में से किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है ?

  • ब्लीचिंग पाउडर
  • फिटकरी
  • बोरैक्स पाउडर
  • सोडा पाउडर

Answer – ब्लीचिंग पाउडर

Question 130. किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है ?

  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • नाइट्रोजन
  • ऑक्सीजन
  • सल्फर डाइऑक्साइड

Answer – कार्बन डाइऑक्साइड

General Science Question Answer In Hindi

Question 131. टेट्राएथिल लेड (टी. ई. एल.) निम्नलिखित में से क्या है ?

  • फॉसिल ईंधन दहन में उत्प्रेरक
  • प्रति ऑक्सीकारक
  • अपचायक
  • अपस्फोटरोधी योगिक (एंटीनॉक कम्पाऊंड)

Answer – अपस्फोटरोधी योगिक (एंटीनॉक कम्पाऊंड)

Question 132. निम्नलिखित में से कौन – सी पेट्रोलियम मोम है ?

  • मधु- मोम
  • कार्नोबा मोम
  • पैराफिन मोम
  • जोजोबा मोम

Answer – पैराफिन मोम

Question 133. पेट्रोलियम एक मिश्रण है ?

  • कार्बोहाइड्रेटों का
  • कार्बोनेटों का
  • हाइड्रोकार्बनों का
  • कार्बाईडो का

Answer – हाइड्रोकार्बनों का

Question 134. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकोल मिलाया जाता है, क्योकि यह ?

  • पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है
  • पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है
  • पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
  • पेट्रोल की खपत घटाता है

Answer – पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है

Question 135. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्न में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?

  • टेट्रामेथिल सीसा
  • टेट्राएथिल सीसा
  • ट्राईमेथिल सीसा
  • ट्राईएथिल सीसा

Answer. टेट्राएथिल सीसा

Question 136. एल. पि. जी. सिलिंडर में दाब के अंतर्गत द्रव – रूप में मुख्यतः गैसों के किस मिश्रण को भरा जाता है ?

  • मेथेन और ईथेन
  • ईथेन और हैक्सेन
  • प्रोपेन और ब्यूटेन
  • हैक्सेन और ऑक्टेन

Answer- प्रोपेन और ब्यूटेन

Question 137. पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता क्योकि ?

  • ज्वाला इतनी गरम होती है की जल उसे ठण्डी नहीं कर पाता
  • जल और पेट्रोल में रासायनिक अभिक्रिया हो जाती है
  • जल और पेट्रोल एक – दूसरे में मिश्रणीय है
  • जल और पेट्रोल एक – दूसरे में अमिश्रणीय है और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है। अतः जलता रहता है

Answer – जल और पेट्रोल एक – दूसरे में अमिश्रणीय है और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है। अतः जलता रहता है

Question 138. भारी मोटर वाहनों के लिए डीजल तेल अधिक पसंद किया जाता है, क्योकि ?

  • यह सस्ता है
  • इंजन को कम नुकसान पहुँचाता है
  • उसमे अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
  • कच्चे माल से उसका अधिक उत्पादन होता है

Answer – उसमे अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है

Question 139. पॉलीथिन बनता है ?

  • एथिलीन से
  • प्रोपिलीन से
  • एसिटिलीन से
  • ऐनिलीन से

Answer. एथिलीन से

Question 140. निम्नलिखित में से कौन – सा क्रिस्टली ठोस नहीं है ?

  • नमक
  • शर्करा (शुगर)
  • कॉपर सल्फेट
  • रबड़

Answer – रबड़

Chemistry 1000+ Question Answer Part 03

Question 141. कोयले की खानो में प्रायः विस्फोट करने वाली गैस है ?

  • हाइड्रोजन
  • कार्बन मोनोक्साइड
  • वायु
  • मेथेन

Answer – मेथेन

Question 142. किस ऊतक के नख, खुर और सींग बने होते है ?

  • क्यूटाइड के
  • काइटिन के
  • किरेटिन के
  • ट्यूनिसिन के

Answer – किरेटिन के

Question 143. बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन – सी प्रक्रिया अपनाई जाती है ?

  • ट्रांसएमिनेशन
  • अनुलेखन
  • ट्रांस ऐस्टरीफिकेशन
  • अनुवाद

Answer – ट्रांस ऐस्टरीफिकेशन

Question 144. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?

  • नागासाकी
  • हिरोशिमा
  • टोक्यो
  • हांगकांग

Answer – हिरोशिमा

Question 145. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है ?

  • संलयन अभिक्रिया
  • विखंडन अभिक्रिया
  • रासायनिक अभिक्रिया
  • प्रकाश – रासायनिक अभिक्रिया

Answer – संलयन अभिक्रिया

Question 146. चॉकलेट स्वास्थय के लिए हानिकारक हो सकते है, क्योकि उनमे …… की मात्रा अधिक होती है ?

  • जिंक
  • निकिल
  • सीसा
  • कोबॉल्ट

Answer – सीसा

Question 147. बारूद एक मिश्रण होता है ?

  • बालू और TNT का
  • TNT और चारकोल का
  • नाइटर, सल्फर और चारकोल का
  • सल्फर, बालू और चारकोल का

Answer – नाइटर, सल्फर और चारकोल का

Question 148. परमाणु ऊर्जा के उत्पादन में प्रयोग किया जाने वाला आइसोटोप निम्नलिखित में से कौन – सा है ?

  • U-235
  • U-238
  • U-234
  • U-236

Answer – U-234

Question 149. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन – सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?

  • फ्लुओरीन
  • पोटैशियम
  • सीसा
  • एल्युमिनियम

Answer – पोटैशियम

Question 150. नाइट्रोजन युक्त उर्वरक के उत्पादन का मुख्य स्त्रोत क्या है ?

  • अमोनिया
  • नाइट्रिक अम्ल
  • नाइट्रोजन
  • नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

Answer – अमोनिया

Chemistry Objective Question In Hindi

7
Created on By SYES

Chemistry Quiz 03

Chemistry Quiz 03

1 / 50

Question 101. यदि मलजन का पूर्णतः ऑक्सीकरण कर दिया जाए तो नाइट्रोजन का स्वरूप क्या हो जाएगा ?

2 / 50

Question 102. जल का शुद्धतम रूप है ?

3 / 50

Question 103. अंडा मृदु जल में डूब जाता है, किन्तु नमक के सांद्र घोल में तैरता है, क्योकि ?

4 / 50

Question 104. किसी अयस्क को, वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन - बिन्दु से कम ताप तक गर्म करने को क्या कहते है ?

5 / 50

Question 105. पानी से लोहा तथा मैगनीज, किस प्रक्रिया से हटाए जाते है ?

6 / 50

Question 106. सी. एन. जी. में कार्बन का कौन - सा यौगिक सर्वाधिक मात्रा में रहता है ?

7 / 50

Question 107. जब दाब बढ़ जाता है, तो जल का क्वथन बिन्दु ?

8 / 50

Question 108. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाता है ?

9 / 50

Question 109. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन - सा है ?

10 / 50

Question 110. औद्योगिक बहिष्प्रवाह द्वारा किए जाने वाले जल प्रदुषण को रोकने के लिए निम्न में से किस अपतृण को उपयोगी पाया गया है ?

11 / 50

Question 111. जल के उपचार में चारकोल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?

12 / 50

Question 112. वायुयान की ट्यूबों में कौन - सी गैस भरी होती है ?

13 / 50

Question 113. अपमार्जक (डिटर्जेंट) पृष्ठ को किस सिद्धांत पर साफ करते है ?

14 / 50

Question 114. ग्लूकोज किसका एक प्रकार है ?

15 / 50

Question 115. निम्नलिखित में कौन एल्युमिनेट्स और कैल्शियम सिलिकेट्स का मिश्रण है ?

16 / 50

Question 116. ग्लाइकोजेन, स्टार्च तथा सेलुलोज किसके बहुलक है ?

17 / 50

Question 117. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

18 / 50

Question 118. निम्न में से कौन प्रदूषण नहीं फैलाता ?

19 / 50

Question 119. क्षारो द्वारा तेल का अपघटन क्या कहलाता है ?

20 / 50

Question 120. सूखी बर्फ क्या है ?

21 / 50

Question 121. मरकरी है ?

22 / 50

Question 122. कठोर जल से कैल्शियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को कहते है ?

23 / 50

Question 123. वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है, तब पैदा करती है ?

24 / 50

Question 124. रासायनिक दृष्टि से चूने का पानी होता है ?

25 / 50

Question 125. 'ऑयल ऑफ विट्रिऑल' का रासायनिक नाम है ?

26 / 50

Question 126. निम्नलिखित में से वह धातु कौन - सी है, जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है ?

27 / 50

Question 127. प्रदूषकों के रूप में फिनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है ?

28 / 50

Question 128. वातावरण के अंदर क्षैतिज ऊष्मा अंतरण को क्या कहा जाता है ?

29 / 50

Question 129. जल के निर्जलीकरण के लिए निम्नलिखित में से किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है ?

30 / 50

Question 130. किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है ?

31 / 50

Question 131. टेट्राएथिल लेड (टी. ई. एल.) निम्नलिखित में से क्या है ?

32 / 50

Question 132. निम्नलिखित में से कौन - सी पेट्रोलियम मोम है ?

33 / 50

Question 133. पेट्रोलियम एक मिश्रण है ?

34 / 50

Question 134. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकोल मिलाया जाता है, क्योकि यह ?

35 / 50

Question 135. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्न में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?

36 / 50

Question 136. एल. पि. जी. सिलिंडर में दाब के अंतर्गत द्रव - रूप में मुख्यतः गैसों के किस मिश्रण को भरा जाता है ?

37 / 50

Question 137. पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता क्योकि ?

38 / 50

Question 138. भारी मोटर वाहनों के लिए डीजल तेल अधिक पसंद किया जाता है, क्योकि ?

39 / 50

Question 139. पॉलीथिन बनता है ?

40 / 50

Question 140. निम्नलिखित में से कौन - सा क्रिस्टली ठोस नहीं है ?

41 / 50

Question 141. कोयले की खानो में प्रायः विस्फोट करने वाली गैस है ?

42 / 50

Question 142. किस ऊतक के नख, खुर और सींग बने होते है ?

43 / 50

Question 143. बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन - सी प्रक्रिया अपनाई जाती है ?

44 / 50

Question 144. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?

45 / 50

Question 145. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है ?

46 / 50

Question 146. चॉकलेट स्वास्थय के लिए हानिकारक हो सकते है, क्योकि उनमे ...... की मात्रा अधिक होती है ?

47 / 50

Question 147. बारूद एक मिश्रण होता है ?

48 / 50

Question 148. परमाणु ऊर्जा के उत्पादन में प्रयोग किया जाने वाला आइसोटोप निम्नलिखित में से कौन - सा है ?

49 / 50

Question 149. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन - सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?

50 / 50

Question 150. नाइट्रोजन युक्त उर्वरक के उत्पादन का मुख्य स्त्रोत क्या है ?

Your score is

The average score is 68%

0%

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह Chemistry MCQ In Hindi का क्विज पसंद आया होंगा और दोस्तों आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) की तैयारी कर रहे है और उसमे Chemistry से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे है तो आपको हमारी यह 1000+ Chemistry MCQ की सीरीज, ध्यान से पढ़ना चाहिए। जो आपको 11th, 12th के एग्जाम और PNST, ANM, NEET, CHO, PVFT, Bsc Nursing, SSC जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करेंगा।

हमारे ब्लॉग Gk Hindi Quiz पर आपको ऐसे ही सभी विषयो के MCQ Quiz मिलेंगे जो आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हेल्प करेंगे। इसलिए अन्य विषयो के क्विज भी जरूर पढ़े।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *