About Us
Hello Friends, GkHindiQuiz ब्लॉग पर आपका स्वागत है |
मैं www.gkhindiquiz.com के लिए Blogging कर रहा हूँ. मै न तो कोई लेखक हूँ और न ही पत्रकार, मगर विधार्थियो (Student) तक अपनी बात/सही जानकारी/और उन्हें पढ़ाई में मदद हो इसलिए पहले यूट्यूब और फिर बाद में Blog Writing शुरू किया | अपने बारे में लिखना सबसे कठिन काम है | ऐसे नहीं की मै बहुत अच्छा और सब कुछ ठीक लिखता हूँ मगर मेरी कोशिश यह रहती है की आप सभी Friends तक सही Information पहुंचे |
एक छात्र/विद्यार्थी देश/समाज का वह हिस्सा है जिस पर पूरे देश का भविष्य टिका होता है। लेकिन सही जानकारी नहीं होने, साधनो के आभाव आदि कई कारणों से अच्छे मेहनत करने वाले विधार्थी भी पिछड़ जाते है। उन्हें वो नहीं मिल पता जिसकी काबिलियत उनके अंदर होती है। इसी उद्देश्य से यह Gk_Hindi_Quiz ब्लॉग शुरू किया गया है। ताकि आसानी से विधार्थियो को घर बैठे सभी प्रतियोगी परीक्षायो की तैयारियों में मदद की जा सके।
मेरी कहानी (My Story)
मै मध्यप्रदेश के एक छोटे से गाव से हु | प्राथमिक सिक्षा मैंने अपने गाव से ही पूरी की है | पारिवारिक स्थती सही नहीं होने के कारण मै पड़ाई अच्छे से नहीं कर पाया , हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद 2009 से आठ घंटे की नौकरी के साथ मैंने अपना कॉलेज कम्प्युटर कोर्स BCA (bachelor of computer application) के साथ सम्पन्न किया | लेकिन परिणामो से मै खुश नहीं हुआ |
कुछ दिनों में मुझे महसूस हुआ की जिन स्थतियो के कारण/ संसाधनों के आभाव में मै अपनी पढ़ाई चालू नहीं रख पाया। ऐसे ही न जाने कितने लोग होंगे। चुकी मुझे कंप्यूटर का ज्ञान था। मैंने एक ऐसे ब्लॉग का सोचा जहा से लोगो को फ्री में सामान्य ज्ञान के प्रश्नो के जवाब मिल सके। हलाकि स्टूडेंट के हेल्प के लिए ही हमारा एक प्रसिद्ध ब्लॉग jobfuture.in पहले से मशहूर है।
मैंने क्यों बनाया Gk Hindi Quiz ब्लॉग ?
मेरे jobfuture.in ब्लॉग से लोगो को बहुत सहायता होने लगी और फिर मैंने पाया की ऐसे ही समस्या स्टूडेंट को सामन्य ज्ञान के प्रश्नो के जवाब में भी जाती है। किताबे बहुत मंहगी आती है। अतः मैंने एक और ब्लॉग GkHindiQuiz के नाम से शुरू किया है।
मैंने पाया की कई स्टूडेंट जो पड़ने में काफी होसियार होते है लेकिन संसाधनों के आभाव और सही मार्गदर्शन की कमी से उन्हें उनकी मंजिल नहीं मिल पाती इसलिए इन दोनों ब्लॉग को शुरू किया जिसमे आपको मार्गदर्शन और तैयरी दोनों हो सके।
Gk Hindi Quiz से कैसे जुड़े?
अगर आपको हमारे किसी भी पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी पूछना हो या अतिरिक्त जानकारी देनी हो तो उसी पोस्ट के अंत में कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं | हम तुरंत ही आपसे संपर्क करेंगे |
आपके पास किसी तरह की अच्छी जानकारी है | जिससे विधार्थी (Student) का भला हो सकता है | या आपने जीवन के अनुभव जिसे आप और भी भाइयो तक पाहुचना चाहते है तो आप SYES Talk यूट्यूब/फेसबूक/इंस्टाग्राम/वैबसाइट/ब्लॉग पर संपर्क कर सकते है | आपके विचारो को जगह जरूर मिलेंगी |
हमें बताने में ख़ुशी हो रही है कि आज आप लोगों के प्यार और मदद की बदौलत हमारे यूट्यूब/फेसबूक/इंस्टाग्राम/वैबसाइट/ब्लॉग आदि सोशल मिडिया से 2 लाख से भी जयादा लोग जुड़ चुके हैं |
Disclaimer
Gk Hindi Quiz ब्लॉग के कंटेंट्स व् फोटो विभिन्न स्थानों के साथियों के द्वारा भेजे गए जानकारी, इसपरिवेश के अनुभव, प्रिंट मीडया, इंटरनेट पर उपलब्ध लेख या खबर , सरकारी विभगो की वैबसाइट/किताबी ज्ञान और खुद के अनुभव की सहायता से ली जाती है | अगर कहीं त्रुटि रही हो, कुछ आपत्तिजनक लगे, कॉपीराइट का उललंघन हो तो कृपया हमने हमारे ईमेल पर लिखित में तुरंत सूचित करें, ताकि उस तथ्यों के संशोधन हेतु पुनर्विचार किया जा सके | Gk Hindi Quiz के प्रत्येक लेख आपके नीचे ‘कमेंट बॉक्स’ में आपके द्वारा दी गयी ‘प्रतिक्रिया’ लेखों की क्वालिटी और बेहतर बनायेगी, ऐसा हमारा मानना है | उम्मीद है हर लेख परअपनी प्रतिक्रिया देंगे | ॥ धन्यवाद ॥