1000+ Computer GK Questions With Answers in Hindi Part – 07

दोस्तों आप कंप्यूटर से जुड़े किसी प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे हो या कम्प्यूटर का कोई कोर्स, तो यह 1000 Computer GK Questions With Answers in Hindi आपके लिए उपयोगी होंगे। और आपको प्रतियोगी परीक्षा में मदद करेंगे।

दोस्तों इन 1000 Computer GK Questions With Answers in Hindi को पढ़ने और याद रखने की दृष्टि से हमने इन्हे 50-50 के अलग अलग भागो में विभाजित किया है। और यह कप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का भाग – 07 है। इन कंप्यूटर के महत्पूर्ण प्रश्नो और उनके जवाबो के बाद, इन्हे हल करने के लिए आपको एक क्विज भी दिया गया है। जिसे आप जरूर हल करे और इसमें आपको कितने नंबर मिले है हमें कमैंट्स कर के जरूर बताईये।

Computer GK Questions With Answers in Hindi

Question 301. सी.पी.यू. (CPU) के माइक्रो प्रोसेसर पर तीन भागो का परिपथ (Circuit) होता है, वे है।

  • सी. यू. (CU)
  • ए. एल. यू. (ALU)
  • रजिस्टर (Register)
  • उपरोक्त सभी

Answer – उपरोक्त सभी

Question 302. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है ?

  • माउस, की – बोर्ड, मॉनिटर
  • माउस, की – बोर्ड, प्रिंटर
  • माउस, की – बोर्ड, प्लॉटर
  • माउस, की – बोर्ड, स्कैनर

Answer – माउस, की – बोर्ड, स्कैनर

Question 303. कम्प्यूटर सिस्टम में ……… के माध्यम से टेस्ट और न्यूमैरिकल डाटा में प्रवेश करने की पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है।

  • की बोर्ड
  • स्कैनर
  • प्रिंटर
  • प्लॉटर

Answer – की बोर्ड

Question 304. ……..कम्प्यूटर प्रोग्रामो का एक सेट है जो कम्प्यूटर हार्डवेयर को कंट्रोल करता है और एप्लीकेशन प्रोग्रामों और प्रयोक्ताओं के साथ इंटरफेस के रूप में कार्य करता है।

  • ऑब्जेक्ट कोड
  • कम्पाइलर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • CPU

Answer – ऑपरेटिंग सिस्टम

Question 305. ग्राफिकल यूजर एनवायरमेंट में स्टैंडर्ड प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में कौन – सी डिवाइस प्रयोग में लाई जाती है।

  • की बोर्ड
  • माउस
  • जॉयस्टिक
  • ट्रैक बॉल

Answer – माउस

Question 306. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है।

  • प्लॉटर
  • प्रिंटर
  • मॉनिटर
  • टचस्क्रीन

Answer – टचस्क्रीन

Question 307. स्कैनर …….. स्कैन करता है।

  • पिक्चर्स
  • टेक्स्ट
  • पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों
  • इनमे से कोई नहीं

Answer – पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों

Question 308. ई-भेजना ……… जैसा है।

  • पत्र लिखने
  • पिक्चर ड्रा करने
  • फोन पर बात करने
  • पैकेज भेजने

Answer – पत्र लिखने

Question 309. स्टोरेज डिवाइस पर जो मेन फोल्डर होता है उसे क्या कहते है ?

  • प्लेटफॉर्म
  • इंटरफेस
  • रूट डायरेक्टरी
  • डिवाइस ड्राइवर

Answer – रूट डायरेक्टरी

Question 310. ……. से गेम खेलना आसान हो जाता है।

  • माउस
  • जॉयस्टिक
  • की – बोर्ड
  • पेन

Answer – जॉयस्टिक

Computer GK Quiz in Hindi 2023

Question 311. मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर ….. का उपयोग करते है।

  • टर्मिनल
  • नोड
  • डेस्कटॉप
  • हैन्डहेल्ड

Answer – टर्मिनल

Question 312. फोन लाइन पर, मॉडेम का उपयोग करते हुए इंटरनेट के कनेक्शंस को …… कनेक्शंस कहते है।

  • डिजिटल
  • डॉयल – अप
  • ब्राेडबैंड
  • डिश

Answer – डॉयल -अप

Question 313. कम्प्यूटर में डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (डी.ओ.एस.) कौन सा कार्य करता है।

  • प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के सभी बुनियादी प्रचलनों को नियंत्रित करता है
  • सर्च इंजन
  • वायरस को साफ करने वाला सॉफ्वेयर
  • एक यंत्र जिसमे इंटरनेट की पहुंच मिलती है

Answer – प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के सभी बुनियादी प्रचलनों को नियंत्रित करता है

Question 314. ऑनलाइन प्रोसेसिंग क्या है ?

  • जब कम्प्यूटर LAN से जोड़ा जाता है और डाटा स्टोरेज /प्रोसेसिंग के लिए भेजे जाते है
  • जब कम्प्यूटर इंटरनेट से जोड़ा जाता है डाटा स्टोरेज /प्रोसेसिंग के लिए भेजे जाते है
  • समय पर कम्प्यूटर प्रोसेसिंग डाटा
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – जब कम्प्यूटर इंटरनेट से जोड़ा जाता है डाटा स्टोरेज /प्रोसेसिंग के लिए भेजे जाते है

Question 315. डाटा को लॉजिकल सीक्वेंस में एरेंज करने को ……… कहा जाता है।

  • क्लासिफाइंग
  • सर्चिंग
  • सॉर्टिंग
  • रिप्रोड्यूसिंग

Answer – सॉर्टिंग

Question 316. निम्नलिखित में से किस उपकरण का, सिस्टम एनालिसिस के लिए सामान्यतः उपयोग नहीं किया जाता है ?

  • प्रोग्राम फ्लोचार्ट
  • ग्रिड चार्ट
  • सिस्टम फ्लोचार्ट
  • क्वेश्चन चेक लिस्ट

Answer – क्वेश्चन चेक लिस्ट

Question 317. जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए –

  • मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की – बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
  • मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की – बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर
  • मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की – बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम
  • मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की – बोर्ड, माउस, एप्लीकेशन और नेटवर्क

Answer – मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की – बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम

Question 318. पुरे डाक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जा सकता है ?

  • Ctrl +R
  • Alt +F5
  • Ctrl +A
  • Ctrl + F10

Answer – Ctrl +A

Question 319. ‘कंट्रोल ‘व ‘शिफ्ट’ किस प्रकार की कुंजियाँ है ?

  • एडजेस्टमेंट
  • फंग्शन
  • मोडिफायर
  • अल्फान्यूमेरिक

Answer – मोडिफायर

Question 320. खरीदारों के लिए अपने कम्प्यूटर का प्रयोग करते हुए …….. के माध्यम से खरीदारी करना संभव है।

  • ई – वल्ड
  • ई -कॉमर्स
  • ई -स्पेंड
  • ई -बिजनेस

Answer – ई -कॉमर्स

Computer GK Questions Test In Hindi

Question 321. नेटवर्को की निगरानी सुरक्षा कार्मिक करते है और …….. सुपरवाइज करते /करती है अधिकृत नेटवर्क प्रयोक्ताओं के लिए अकाउंट और पासवर्ड सेट करते है।

  • IT
  • सरकार
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
  • पासवर्ड एडमिनिस्ट्रेटर

Answer – नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर

Question 322. निम्न में से किस तरह के वर्ग में की बोर्ड शामिल होगा ?

  • प्रिंटिंग डिवाइस
  • आउटपुट डिवाइस
  • स्टोरेज डिवाइस
  • इनपुट डिवाइस

Answer – इनपुट डिवाइस

Question 323. ज्ञात सॉफ्टवेयर बग को रिपेयर करने के लिए इंटरनेट पर सामान्यतः बिना प्रभार के मिल जाता है ,उसे ……… कहते है।

  • वर्शन
  • पैच
  • टयूटोरियल
  • FAQ

Answer – पैच

Question 324. फ्लिप फ्लॉप के एकीक्रत समूह को …….. कहते है।

  • काउंटर
  • ऐडर
  • रजिस्टर
  • एड्रेस

Answer – रजिस्टर

Question 325. निम्नलिखित में से कौन सा मेन्यू बार में नहीं होता है ?

  • File
  • Edit
  • Insert
  • उक्त सभी होता है

Answer – उक्त सभी होता है

Question 326. टाइप करने पर जिस स्पेस में टेक्स्ट इनसर्ट किया जाएगा उसके दाये निम्नलिखित में से क्या डिस्प्ले होता है ?

  • स्क्रीन टिप
  • इनसशर्न पॉइंट
  • रुलर्स
  • ऑफिस असिस्टेंड

Answer – इनसशर्न पॉइंट

Question327. ‘FOXPRO’ में निम्नलिखित में से किस अवधारणा के आधार पर कार्य किया जाता है ?

  • DBMS
  • RDBMS
  • File
  • DBMS एवं RDBMS दोनों पर

Answer – DBMS एवं RDBMS दोनों पर

Question 328. कम्प्यूटर ………सिग्नलों के रूप में डाटा भेजते और प्राप्त करते है।

  • एनालॉग
  • डिजिटल
  • माडयूलेटिड
  • डिमांडयुलेटीड

Answer – डिजिटल

Question 329. यदि आप सिग्नल की डिग्रेट किए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाना चाहे तो आप…….का प्रयोग करेंगे।

  • रिपीटर
  • रूटर
  • गेटवे
  • स्विच

Answer – रिपीटर

Question 330. वर्ड प्रोसेसिंग ,स्पेडशीट और फोटो एडिटिंग …….. के उदाहरण है।

  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर

Answer – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Computer General Knowledge For Competitive Exam

Question 331. एक हॉक क़्वेरी क्या होती है ?

  • प्री -प्लांड क्वेश्चन
  • प्री -शेड्यूल क्वेश्चन
  • स्पर -ऑफ -द मोमेंट क्वेश्चन
  • ऐसा क्वेश्चन जिससे कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा

Answer – प्री -शेड्यूल क्वेश्चन

Question 332. फाइल एक्सटेंशन को फाइल के मुख्य नाम से……..पृथक किया जाता है पर कोई स्पेस नहीं दिया जाता।

  • क्वेश्चन मार्क
  • एक्सक्लेमेशन मार्क
  • अंडरस्कोर
  • पीरियड

Answer – पीरियड

Question 333. निम्नलिखित में से कौन -सा डाटाबेस का मुख्य अवयव है ?

  • फिल्ड
  • रिकॉर्ड
  • डाटाबेस फाइल
  • ये सभी

Answer – ये सभी

Question 334. डेस्कटॉप पर छोटे-छोटे ग्राफिक होते है ,जिन्हे …….. कहते है।

  • विंडो
  • लोगो
  • आइकन
  • पिक्चर

Answer – आइकन

Question 335. कंप्यूटर सिस्टम में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUIs) का प्रयोग करने की प्रवृति है। इन ऑपरेटिंग सिस्टमों में ट्रैकबॉल को कैसे वर्णित किया जाता है ?

  • रोल बोल जो कर्सर को चलता है
  • पेन की तरह की डिवाइस जिससे CRT स्क्रीन से डाटा एंटर किया जा सकता है
  • एक फिगर जो परिचित ऑफिस डिवाइस से मिलती -जुलती है
  • ऑउटडेटेड इनपुट डिवाइस

Answer – रोल बोल जो कर्सर को चलता है

Question 336. सेलेक्ट या हाईलाइट करने के लिए अक्सर ……… का प्रयोग किया जाता है।

  • आइकन
  • की – बोर्ड
  • माउस
  • फ्लॉपी डिस्क

Answer – माउस

Question 337. इंफॉर्मेशन सिस्टम कन्सेप्ट में आउटपुट फंग्शन में क्या आता है ?

  • एलिमेंट्स का कैप्चर और असेम्बल करना जो प्रोसैस किए जाने के लिए सिस्टम में इंटर होते है
  • इनपुट को आउटपुट में बदलने वाले ट्रांसफार्मेशन प्रोसैस
  • उन एलिमेंट्स को ट्रांसफर करना जो ट्रांसफार्मेशन प्रोसैस द्वारा उनके अंतिम गंतव्य तक प्रोड्यूस किया गया हो
  • यह तय करने के लिए फीडबैक के मॉनिटर और इवैल्यूट करना की सिस्टम अपना लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ रहा है या नहीं

Answer – उन एलिमेंट्स को ट्रांसफर करना जो ट्रांसफार्मेशन प्रोसैस द्वारा उनके अंतिम गंतव्य तक प्रोड्यूस किया गया हो

Question 338. व्यक्तिगत सूचना एकत्र करना और किसी दूसरे व्यक्ति के रूप में प्रभावी ढंग से बताना …….. का अपराध कहलाता है।

  • स्पूलिंग
  • आइडेंटिटी थेप्ट
  • स्पूफ़िंग
  • हैंकिंग

Answer – हैंकिंग

Question 339. ई -मेल खाते में स्टोरेज एरिया होता है जिसे अक्सर ……… कहते है।

  • अटेचमेंट
  • हाइपरलिंक
  • मेलबॉक्स
  • IP एड्रेस

Answer – मेलबॉक्स

Question 340. …….. फॉर्म करने के लिए पर्सनल कम्प्यूटरो को कनेक्ट किया जा सकता है।

  • सर्वर
  • सुपर कम्प्यूटर
  • नेटवर्क
  • इंटरप्राइज

Answer – नेटवर्क

Computer GK For MP Patwari

Question 341. गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामो में प्रविष्ट प्रतिबंधित करता है।

  • पासवर्ड
  • पासपोर्ट
  • एंट्री कोड
  • एक्सेस कोड

Answer – पासवर्ड

Question 342. डाक्यूमेंट सॉफ्टवेयर का प्रयोजन क्या होता है ?

  • सॉफ्टवेयर का प्रयोग और उसे मेंटेन कर सकना
  • अच्छी कीमत पर सॉफ्टवेयर बेच सकना
  • बहुत से ग्राहकों को सॉफ्टवेयर बेच सकना
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 343. किसी कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से कौन -सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?

  • विंडो
  • एम.एस.डॉस
  • यूनिक्स
  • पेंटियम

Answer – पेंटियम

Question 344. जब कोई कम्प्यूटर बंद होता है तब RAM में क्या होता है ?

  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • BIOS
  • सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन
  • कुछ नहीं

Answer – कुछ नहीं

Question 345. ऐसा रोम ,जिसमें संगृहीत प्रोग्रामो पराबैंगनी प्रकाश की उपस्थिति मिटाए जा सकते है,कहलाती है।

  • रैम (RAM)
  • BIOS
  • प्रोम (PROM)
  • इप्रोम (EPROM)

Answer – इप्रोम (EPROM)

Question 346. वह स्थायी मेमोरी ,जिसमे कम्प्यूटर के निर्माण के समय प्रोग्राम संग्रहित कर दिए जाते है तथा इस मेमोरी में संगृहीत प्रोग्रामो को नष्ट नहीं किया जा सकता है ,कहलाता है।

  • रैम (RAM)
  • सी.पी.यू. (CPU)
  • सी. यू.(CU)
  • रोम (ROM)

Answer – रैम (RAM)

Question 347. ……… कीवर्ड्स सिम्बल्स का एक सेट और स्टेटमेंट्स कंस्ट्रक्ट करने के लिए नियमो का एक सिस्टम है जिसके द्वारा ,मानवगण कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किए जाने वाले अनुदेशों का सम्प्रेषण कर सकते है।

  • कम्प्यूटर प्रोग्राम
  • प्रोग्रामिंग लेंग्वेज
  • असेंम्बल
  • सिटैक्स

Answer – कम्प्यूटर प्रोग्राम

Question 348. कम्प्यूटर की भाषा में ‘प्रोग्राम ‘कहा जाता है।

  • प्रत्येक डिस्क को
  • प्रत्येक निर्देश को
  • निर्देश के समूह को
  • डिस्क समूह को

Answer – निर्देश के समूह को

Question 349. OAS का शाब्दिक अर्थ है।

  • Open Automatic System
  • Office Automation System
  • Ovalall System
  • Overall Automatic System

Answer – Office Automation System

Question 350. ESS का शाब्दिक अर्थ है।

  • Executive Senior System
  • Executive Service System
  • Executive Support System
  • Executive Series System

Answer – Executive Support System

Computer GK Questions With Answers in Hindi

0
Created on By SYES

computer gk quiz 7

1 / 50

Question 301. सी.पी.यू. (CPU) के माइक्रो प्रोसेसर पर तीन भागो का परिपथ (Circuit) होता है, वे है।

2 / 50

Question 302. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है ?

3 / 50

Question 303. कम्प्यूटर सिस्टम में ......... के माध्यम से टेस्ट और न्यूमैरिकल डाटा में प्रवेश करने की पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है।

4 / 50

Question 304. ........कम्प्यूटर प्रोग्रामो का एक सेट है जो कम्प्यूटर हार्डवेयर को कंट्रोल करता है और एप्लीकेशन प्रोग्रामों और प्रयोक्ताओं के साथ इंटरफेस के रूप में कार्य करता है।

5 / 50

Question 305. ग्राफिकल यूजर एनवायरमेंट में स्टैंडर्ड प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में कौन - सी डिवाइस प्रयोग में लाई जाती है।

6 / 50

Question 306. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है।

7 / 50

Question 307. स्कैनर ........ स्कैन करता है।

8 / 50

Question 308. ई-भेजना ......... जैसा है।

9 / 50

Question 309. स्टोरेज डिवाइस पर जो मेन फोल्डर होता है उसे क्या कहते है ?

10 / 50

Question 310. ....... से गेम खेलना आसान हो जाता है।

11 / 50

Question 311. मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर ..... का उपयोग करते है।

12 / 50

Question 312. फोन लाइन पर, मॉडेम का उपयोग करते हुए इंटरनेट के कनेक्शंस को ...... कनेक्शंस कहते है।

13 / 50

Question 313. कम्प्यूटर में डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (डी.ओ.एस.) कौन सा कार्य करता है।

14 / 50

Question 314. ऑनलाइन प्रोसेसिंग क्या है ?

15 / 50

Question 315. डाटा को लॉजिकल सीक्वेंस में एरेंज करने को ......... कहा जाता है।

16 / 50

Question 316. निम्नलिखित में से किस उपकरण का, सिस्टम एनालिसिस के लिए सामान्यतः उपयोग नहीं किया जाता है ?

17 / 50

Question 317. जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए -

18 / 50

Question 318. पुरे डाक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जा सकता है ?

19 / 50

Question 319. 'कंट्रोल 'व 'शिफ्ट' किसी प्रकार की कुंजियाँ है ?

20 / 50

Question 320 - खरीदारों के लिए अपने कम्प्यूटर का प्रयोग करते हुए ........ के माध्यम से खरीदारी करना संभव है।

21 / 50

Question 321 - नेटवर्को की निगरानी सुरक्षा कार्मिक करते है और ........ सुपरवाइज करते /करती है अधिकृत नेटवर्क प्रयोक्ताओं के लिए अकाउंट और पासवर्ड सेट करते है।

22 / 50

Question 322 -निम्न में से किस तरह के वर्ग में की बोर्ड शामिल होगा ?

23 / 50

Question 323 - ज्ञात सॉफ्टवेयर बग को रिपेयर करने के लिए इंटरनेट पर सामान्यतः बिना प्रभार के मिल जाता है ,उसे ......... कहते है।

24 / 50

Question 324 - फ्लिप फ्लॉप के एकीक्रत समूह को ........ कहते है

25 / 50

Question 325 - निम्नलिखित में से कौन सा मेन्यू बार में नहीं होता है ?

26 / 50

Question 326 - टाइप करने पर जिस स्पेस में टेक्स्ट इनसर्ट किया जाएगा उसके दाये निम्नलिखित में से क्या डिस्प्ले होता है ?

27 / 50

Question327 - 'FOXPRO' में निम्नलिखित में से किस अवधारणा के आधार पर कार्य किया जाता है ?

28 / 50

Question328 - कम्प्यूटर .........सिग्नलों के रूप में डाटा भेजते और प्राप्त करते है।

29 / 50

Question 329 - यदि आप सिग्नल की डिग्रेट किए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाना चाहे तो आप.......का प्रयोग करेंगे।

30 / 50

Question 330 - वर्ड प्रोसेसिंग ,स्पेडशीट और फोटो एडिटिंग ........ के उदाहरण है।

31 / 50

Question331 - एक हॉक क़्वेरी क्या होती है ?

32 / 50

Question 332 - फाइल एक्सटेंशन को फाइल के मुख्य नाम से........पृथक किया जाता है पर कोई स्पेस नहीं दिया जाता।

33 / 50

Question 333 - निम्नलिखित में से कौन -सा डाटाबेस का मुख्य अवयव है ?

34 / 50

Question 334 - डेस्कटॉप पर छोटे-छोटे ग्राफिक होते है ,जिन्हे ........ कहते है।

35 / 50

Question 335 - कंप्यूटर सिस्टम में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUIs) का प्रयोग करने की प्रवृति है। इन ऑपरेटिंग सिस्टमों में ट्रैकबॉल को कैसे वर्णित किया जाता है ?

36 / 50

Question336 - सेलेक्ट या हाईलाइट करने के लिए अक्सर ......... का प्रयोग किया जाता है।

37 / 50

Question 337 - इंफॉर्मेशन सिस्टम कन्सेप्ट में आउटपुट फंग्शन में क्या आता है ?

38 / 50

Question338 - व्यक्तिगत सूचना एकत्र करना और किसी दूसरे व्यक्ति के रूप में प्रभावी ढंग से बताना ........ का अपराध कहलाता है।

39 / 50

Question339 - ई -मेल खाते में स्टोरेज एरिया होता है जिसे अक्सर ......... कहते है।

40 / 50

Question340 - ........ फॉर्म करने के लिए पर्सनल कम्प्यूटरो को कनेक्ट किया जा सकता है।

41 / 50

Question 341 -गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामो में प्रविष्ट प्रतिबंधित करता है

42 / 50

Question 342 -डाक्यूमेंट सॉफ्टवेयर का प्रयोजन क्या होता है ?

43 / 50

Question343 - किसी कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से कौन -सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?

44 / 50

Question 344 - जब कोई कम्प्यूटर बंद होता है तब RAM में क्या होता है ?

45 / 50

Question 345 - ऐसा रोम ,जिसमें संगृहीत प्रोग्रामो पराबैंगनी प्रकाश की उपस्थिति मिटाए जा सकते है,कहलाती है

46 / 50

Question 346 - वह स्थायी मेमोरी ,जिसमे कम्प्यूटर के निर्माण के समय प्रोग्राम संग्रहित कर दिए जाते है तथा इस मेमोरी में संगृहीत प्रोग्रामो को नष्ट नहीं किया जा सकता है ,कहलाता है

47 / 50

Question347 -......... कीवर्ड्स सिम्बल्स का एक सेट और स्टेटमेंट्स कंस्ट्रक्ट करने के लिए नियमो का एक सिस्टम है जिसके द्वारा ,मानवगण कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किए जाने वाले अनुदेशों का सम्प्रेषण कर सकते है।

48 / 50

Question 348 -कम्प्यूटर की भाषा में 'प्रोग्राम 'कहा जाता है

49 / 50

Question 349 - OAS का शाब्दिक अर्थ है

50 / 50

Question 350 - ESS का शाब्दिक अर्थ है

Your score is

The average score is 0%

0%

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह 1000 Computer GK Questions With Answers in Hindi के प्रश्न उत्तर पसंद आ रहे होंगे। और यह आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exams) में मदद कर रहे होंगे। आपको हमारे सी ब्लॉग GK Hindi quiz पर ऐसे अन्य विषयो के क्विज मिल जायेंगे, तो हमारे ब्लॉग की अन्य पोस्ट भी जरूर पढ़े –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *